21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Awas Yojana: पीएम आवास की दूसरी किस्त जारी, अकाउंट ओपन कर फटाफट करें चेक

PM Awas Yojana: जगदलपुर जिले में कुल 13409 आवासों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से 6211 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त प्राप्त हो चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Awas Yojana: पीएम आवास की दूसरी किस्त जारी, अकाउंट ओपन कर फटाफट करें चेक

PM Awas Yojana: जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन प्रधानमंत्री आवास का निर्माण समय पर पूर्ण करने निर्देश दिए हैं। इसके तहत जिले में 6000 आवास हितग्राहियों को दूसरी किश्त प्रदाय की गई है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को 15 मार्च तक आवासों को गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करवाने कहा है।

PM Awas Yojana: 6211 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त प्राप्त

केन्द्र-राज्य की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बस्तर जिले में निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत बस्तर प्रतीक जैन ने शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में ली। जिसमें समस्त विकासखण्डों से मनरेगा अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, सहायक प्रोग्रामर और रोजगार सहायक, प्रधानमंत्री आवास योजना से विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक और आवास मित्र बैठक में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि, जिले में कुल 13409 आवासों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से 6211 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त प्राप्त हो चुकी है, जिसे समय पर और गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: मोर मकान मोर आवास के तहत पंजीयन कराने वालों के डूबे 35-35 हजार रुपए, निगम को 52 लाख का नुकसान

इंजीनियर लेंगे कामों का जायजा

PM Awas Yojana: मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बस्तर द्वारा तकनीकी सहायकों को निर्देशित किया गया कि वे प्रात: 7 बजे से अपने कार्यक्षेत्र का भ्रमण करेंगे। साथ ही आवास निर्माण कार्य के लिए आवश्यक सामग्री जैसे रेती, गिट्टी, सीमेंट, ईट आदि समय पर उपलब्ध करवाये।

बैठक में समस्त कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा और विकासखण्ड समन्वयक, आवास को 15 मार्च और 31 मार्च तक द्वितीय किस्त जारी हो चुके 6211 आवासों को चरणबद्व तरीके से पूर्ण किए जाने निर्देशित किया है।