8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: बस्तर में भीषण सड़क हादसा! मिनी ट्रक पलटने से 5 लोगों की मौत, 70 घायल

Jagdalpur Road Accident: बस्तर जिले के दरभा में दर्दनाक घटना घटी है। भीषण सड़क हादसे में 5 ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई और 25 से ज्यादा घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
Road Accident

Road Accident: बस्तर जिले में नक्सल प्रभावित चांदामेटा इलाके में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। चांदामेटा से कोलेंग साप्ताहिक बाजार जा रहे 75 ग्रामीणों से भरा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। मौके पर 4 ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हुई। इस हादसे में लगभग 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनमें 35 लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी ग्रामीण समीपस्थ ग्राम कोलेंग में साप्ताहिक बाजार आ रहे थे। जो वहां से महज 10 किमी की दूरी पर है। मिनी ट्रक कोलेंग बाजार से 5 किमी पहले घाटी पर एक अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी घाटी के नीचे चला गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पास ही सीआरपीएफ कैंप से जवानों की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतकों और घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। जेसीबी वाहन की मदद से वाहन में दबे ग्रामीणों को निकाला गया। इसके बाद अन्य वाहन घायलों को इलाज के लिए मेकाज पहुंचाया गया। वहीं मृतकों के शव को पास्टमार्टम के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़े: CG Road Accident: ट्रक और बस में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दर्जन भर यात्री हुए घायल, देखें VIDEO

टक्कर के बाद काफी दूर गिरे ग्रामीण

बताया जा रहा है कि, ये सारे ग्रामीण चांदामेटा के हैं जो बाजार करने के लिए ट्रक 407 में कोलेंगे गांव आए हुए थे। इसी दौरान टर्निंग पाॅइंट में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक में सवार ग्रामीण काफी दूर तक गिर गए। वहीं 3 महिला और एक पुरूष को गंभीर चोट आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि ट्रक में सवार करीब 20 से 25 लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे 108 की मदद से सभी ग्रामीणों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Road Accident: क्षमता से अधिक थे सवार, इसलिए अनियंत्रित हुआ वाहन

जानकारी के मुताबिक वाहन दुर्घटना में मृत सभी ग्रामीण चांदामेटा के निवासी थे। सभी अपने दैनिक उपयोग की सामान की खरीदारी के लिए साप्ताहिक बाजार कोलेंग आ रहे थे। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार ग्रामीण आसपास के गांवों के थे। क्षमता से अधिक सवारी होने की वजह यह घटना होने की बात कही जा रही है। वाहन मोड़ पर अधिक लोड की वजह से अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा।