10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSMB 29: इस ऐतिहासिक जगह पर हो रही ‘SSMB 29’ की शूटिंग, सुपरस्टार महेश बाबू के बाद जगदलपुर पहुंचेंगी प्रियंका चोपड़ा

SSMB 29 Movie News: देश की सबसे महंगी फिल्म एसएसएमबी29 की शूटिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा भी जगदलपुर के रास्ते कोरापुट जाने वाली है।

2 min read
Google source verification
SSMB 29: इस ऐतिहासिक जगह पर हो रही 'SSMB 29' की शूटिंग, सुपरस्टार महेश बाबू के बाद जगदलपुर पहुंचेंगी प्रियंका चोपड़ा

SSMB 29: जगदलपुर @आकाश मिश्रा। बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे का अभियान जारी है। सैकड़ों नक्सली अब तक मारे जा चुके हैं। शांति बहाली की दिशा में सरकारें निर्णायक कदम बढ़ा चुकी है लेकिन बस्तर को लेकर बाहरी दुनिया की सोच अब तक नहीं बदल पाई है। जबकि बस्तर के एक बड़े हिस्से में अब पहले जैसे हालात नहीं हैं।

बस्तर में ज्यादा खूबसूरत लोकेशन और सुविधाएं होने के बावजूद फिल्मों की शूटिंग बस्तर से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा में ज्यादा हो रही हैं। दो दिन पहले बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्में बनाने वाले एसएस राजामौली की आगामी फिल्म के लिए साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से ओडिशा के कोरापुट रवाना हो गए।

जगदलपुर से 160 किमी दूर कोरापुरट के देवमाली हिल्स में देश की सबसे महंगी फिल्म एसएसएमबी29 की शूटिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा भी जगदलपुर के रास्ते कोरापुट जाने वाली है। इसी फिल्म की तरह पिछले साल बस्तर से लगे ओडिशा के मलकानगिरी के जंगलों में पुष्पा 2 फिल्म की शूटिंग हुई थी।

SSMB 29: फिल्मों की शूटिंग की यहां है संभावना

चित्रकोट जल प्रपात
तीरथगढ़ जल प्रपात
हांदावाड़ा जल प्रपात
कांगेर वैली
आकाश नगर बैलाडीला
टाटामारी केशकाल

यह भी पढ़े: Chhattisgarh Film City: छत्तीसगढ़ में होगा फिल्म सिटी का निर्माण, केंद्र से मिली 95 करोड़ की स्वीकृति, डिप्टी CM ने कही ये बात

पैकअप: कमजोर फिल्म नीति बजट भी नहीं

छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति ओडिशा व अन्य राज्यों से अब भी कमजोर है। छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से बेहतर लोकेशन हैं लेकिन फिल्म निर्मार्ताओं को छत्तीसगढ़ एप्रोच नहीं कर पा रहा है। अब तक इस काम के लिए राज्य में कोई व्यवस्था नहीं बन पाई है। सरकार अधिकारियों पर निर्भर है, जबकि फिल्मों के जानकारों को इस काम से जोड़ा जाए तो हालात बदलें। छत्तीसगढ़ के बजट में भी फिल्मों के लिए कोई प्रावधान नहीं है।

SSMB 29: बस्तर में बनी जंगल सागा फिल्म ने जीता था ऑस्कर

50 के दशक में स्पेनिश फिल्मकार ऑर्न सक्सडॉर्फ ने बस्तर के नारायणपुर जिले के गढ़बेंगाल में रहने वाले टाइगर ब्वॉय चेंदरू पर जंगल सागा नामक फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में चेंदरू को एक बाघ के साथ खेलते दिखाया गया था। चेंदरू और बाघ के रिश्ते को तब पूरी दुनिया में पसंद किया और फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार मिला।