26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूलरथ का फंसा पहिया, आधे घण्टे की मशक्कत के बाद निकाला

Jagdalpur News: रथ पहिया लोहे की जालियों में फंसने की वजह से नाली में नहीं गया। करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद पहिया खींचकर बाहर निकाला गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Stuck wheel of Phoolrath, removed after half an hour effort Jagdalpus

फूलरथ का फंसा पहिया

जगदलपुर। Chhattisgarh News: बस्तर दशहरा में फूलरथ की तीसरी परिक्रमा पूर्ण हुई, लेकिन रथ खींचकर ले जाते वक्त रथ का एक पहिया गोलबाजार स्थित एक दुकान के किनारे जा धंसा।

रथ पहिया लोहे की जालियों में फंसने की वजह से नाली में नहीं गया। करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद पहिया खींचकर बाहर निकाला गया। इसके उपरांत ग्रामीणों ने रथ खींचकर परिक्रमा पूरी कराई और मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने फूलरथ को खड़ा किया गया। गौरतलब है कि रथ परिक्रमा के दौरान गोलबाजार चौक, सिरहासार चौक और गुरुगोङ्क्षवद चौक में लकड़ी से बने रथ को मोड़ते वक्त काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। यहां रथ को मोड़ते वक्त पहिया सड़क से नीचे उतर जाता है, कई दफा तो दुकान में रथ चला जाता है। इस दौरान रथ की गति पर काबू करने दोनों ओर से ग्रामीणों के द्वारा बल का प्रयोग किया जाता है।

यह भी पढ़े: साइंस कॉलेज चौपाटी: गुपचुप के एक स्टॉल का किराया 20 हजार रु. महीना

आगामी कार्यक्रम बस्तर दशहरा में 22 अक्टूबर को महाष्टमी सुबह 11 बजे और निशा जात्रा रात 10.30 बजे अनुपमा चौक में होगा। वहीं 23 अक्टूर सोमवार को कुंवारी पूजा दंतेश्वरी मंदिर, जोगी उठाई सिरहासार भवन और मावली परघाव रात 8 बजे कुटरुबाड़ा से गीदम रोड तक किया जाएगा। 24 अक्टूबर को बाहर रैनी और 23 अक्टूबर को भीतर रैनी कुम्हड़कोट में होगा। काछन जात्रा 26 अक्टूबर को, कुटुम्ब जात्रा 17 अक्टूबर और मावली माता की डोली विदाई 31 अक्टूबर होगी।

यह भी पढ़े: ट्रेनों में पटाखों की खेप रोकने अलर्ट, ज्वलनशील और विस्फेटक पदार्थ जानलेवा