
फूलरथ का फंसा पहिया
जगदलपुर। Chhattisgarh News: बस्तर दशहरा में फूलरथ की तीसरी परिक्रमा पूर्ण हुई, लेकिन रथ खींचकर ले जाते वक्त रथ का एक पहिया गोलबाजार स्थित एक दुकान के किनारे जा धंसा।
रथ पहिया लोहे की जालियों में फंसने की वजह से नाली में नहीं गया। करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद पहिया खींचकर बाहर निकाला गया। इसके उपरांत ग्रामीणों ने रथ खींचकर परिक्रमा पूरी कराई और मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने फूलरथ को खड़ा किया गया। गौरतलब है कि रथ परिक्रमा के दौरान गोलबाजार चौक, सिरहासार चौक और गुरुगोङ्क्षवद चौक में लकड़ी से बने रथ को मोड़ते वक्त काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। यहां रथ को मोड़ते वक्त पहिया सड़क से नीचे उतर जाता है, कई दफा तो दुकान में रथ चला जाता है। इस दौरान रथ की गति पर काबू करने दोनों ओर से ग्रामीणों के द्वारा बल का प्रयोग किया जाता है।
आगामी कार्यक्रम बस्तर दशहरा में 22 अक्टूबर को महाष्टमी सुबह 11 बजे और निशा जात्रा रात 10.30 बजे अनुपमा चौक में होगा। वहीं 23 अक्टूर सोमवार को कुंवारी पूजा दंतेश्वरी मंदिर, जोगी उठाई सिरहासार भवन और मावली परघाव रात 8 बजे कुटरुबाड़ा से गीदम रोड तक किया जाएगा। 24 अक्टूबर को बाहर रैनी और 23 अक्टूबर को भीतर रैनी कुम्हड़कोट में होगा। काछन जात्रा 26 अक्टूबर को, कुटुम्ब जात्रा 17 अक्टूबर और मावली माता की डोली विदाई 31 अक्टूबर होगी।
Published on:
19 Oct 2023 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

