
जहां से सरपंच रोज करते हैं आवागमन, ग्रामीण उसी रास्ते पर कर रहे रोपाई, कारण जान चौंक जाएगें आप
कोंडागाँव. पिछले एक दशक से सडक़ की खराब हालत को लेकर ग्रामीण परेशान है पिछले दस सालों से पंचायत में सडक़ की मांग को लेकर ग्रामीण हर बार पंचायत में जाते है लेकिन पंचायत इनकी बातों को नजर अंदाज कर देती है। इसलिए इलाके के ग्रामीणों ने विरोध का नया तरीका अपनाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोंडागाव जिले से मात्र २ किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पलारी के खासपारा में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। परेशान ग्राम पलारी के ग्रामीणों ने आखिरकार शुक्रवार की सुबह पंचायत के खासपारा में कीचड़ से लबालब सडक़ पर रोपा लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग को बनाने के लिए कई दफे निवेदन करने के साथ मांग भी रखी गई, लेकिन ग्रामीणों की मांग को हर बार पंचायत नजर अंदाल किया गया जिससे यह हालत सामने आई है।
इलाके की सरपंच प्रमिला मरकाम ने बताया कि, हम प्रशासन तक ये बात लेकर जाते है लेकिन ये बात वहां से आगे ही नहीं बढ़ रही है। इसलिए कीचड़ की स्थिती से निपटने के लिए रास्ते पर मुरूम डलवाया गया था, लेकिन पिछले दिनों हुई लगातार भारी बारिश से मुरूम कीचड़ में तब्दील हो गया है। जिससे ऐसी स्थिती उत्पन्न हुई है।
Published on:
02 Aug 2019 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
