टमाटर हुई सस्ती तो प्याज का बढ़ा भाव, इतने तक पंहुचा दाम, चेक करें आज का रेट
जगदलपुरPublished: Aug 17, 2023 01:41:44 pm
Vegetable's Price Hike Today : टमाटर सस्ती होने के बाद अब प्याज महंगी हो गई है।


टमाटर हुई सस्ती तो प्याज का बढ़ा भाव, इतने तक पंहुचा दाम, चेक करें आज का रेट
Vegetable's Price Hike Today : टमाटर के भाव 200 रुपए प्रतिकिलो से घटकर अब 60 से 80 रुपए तक कम हो चुके हैं, तो दूसरी तरफ अब प्याज की बड़ी कीमत ने आम जनता को रुला रही है। कुछ दिनों पहले 20 से 25 रुपए किलो में बिकने वाले प्याज का दाम अब 35 से 40 रुपए तक पहुंच चुकी है।