
अंतर जिला स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में दो महिला रेफरी अमीषा व लक्ष्मी का हुआ चयन
जगदलपुर। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के तत्वाधान में एनटीपीसी कोरबा द्वारा 1 से 3 नवंबर को सीनियर महिला अंतर जिला स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित किया जाएगा। जिसमें बस्तर संभाग की दो महिला रेफरी की भूमिका में अपना कर्तव्य निभाएंगी। अमीषा कुरामी जगदलपुर और लक्ष्मी कचलम नारायणपुर की निवासी हैं।
इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों डीएफए दुर्ग, रायपुर, कोरबा, कोरिया, बिलासपुर, बलौदाबाजार भाग लेंगी। इसका फाइनल मैच 3 नवंबर को है। उदघाटन के दिन दो मैच होंगे। जिसमे पहला मैच दोपहर 2 बजे डीएफए कोरिया और बलौदा बाजार और 3 बजे दूसरा मैच डीएफए रायपुर विरुद्ध बिलासपुर के मध्य खेला जाएगा।छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के द्वारा आयोजित विभिन्न रजिस्टर्ड फुटबॉल प्रतियोगिता में बस्तर संभाग से इस वर्ष फिटनेस टेस्ट पास सभी रैफरी की पोस्टिंग हो रही है। उक्त जानकारी डीएफए बस्तर रैफरी प्रमुख रूपक मुखर्जी ने दी।
Published on:
01 Nov 2023 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
