1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए क्यों मनाया जाता है वसंत पंचमी, भारत के अलावा किन देशों में मनाया जाता है ये त्यौहार

ज्ञान की देवी के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है वसंत पंचमी का पर्व

less than 1 minute read
Google source verification
जानिए क्यों मनाया जाता है वसंत पंचमी, भारत के अलावा किन देशों में मनाया जाता है ये त्यौहार

जानिए क्यों मनाया जाता है वसंत पंचमी, भारत के अलावा किन देशों में मनाया जाता है ये त्यौहार

जगदलपुर. हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन यानि पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस दिन मां सरस्वती की आराधना की जाती है, भारत के आलावा यह पर्व बांग्लादेश और नेपाल में भी बड़े उल्हास से मनाया जाता है। बसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए माघ महीने के पांचवे दिन भगवान विष्णु और कामदेव की पूजा की जाती है। इस वजह से इसे वसंत पंचमी कहते है बसंत पंचमी को श्रीपंचमी और सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी के दिन को देवी सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाते है।

बसंत पंचमी पर बन रहा है ये विशेष संयोग
इस बार की वसंत पंचमी खास है क्योंकि इस दिन सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे दो शुभ मुहूर्त का संयोग बन रहा है। सिद्धि और सर्वार्थसिद्धि योग को विद्यारंभ, यज्ञोपवी, विवाह जैसे संस्कारों और अन्य शुभ कार्यों के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की आराधना के साथ ही विवाह के शुभ मुहूर्त को भी काफी शुभ माना जाता है।