CG News: बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन मानसून का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबल के जवान भारी बारिश के बीच घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों को पार करते हुए नक्सलियों के कोर इलाकों तक पहुंचते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लगातार बारिश और कीचड़ भरे रास्तों के बावजूद जवान सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। ऑपरेशन मानसून का उद्देश्य नक्सलियों के गढ़ में दबाव बनाकर उनकी गतिविधियों को रोकना और आम जनता में विश्वास बहाल करना है। सूत्रों के मुताबिक, यह अभियान नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार जारी है और हाल ही में कई बड़ी सफलता भी मिली है। सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई मानसून के कठिन हालात के बावजूद जारी है, जिससे नक्सलियों की सक्रियता पर अंकुश लगने की उम्मीद है।