5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगदलपुर

CG News: बस्तर की नई महारानी का मायका नागौद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, देखें…

CG News: जगदलपुर शहर के मुख्य मार्गों में जैसे ही बारात पहुंची उसे देखने के लिए शहर के लोग जमा हो गए। राजमहल से जगदलपुर शहर में आखिरी बारात पूर्व महाराजा रुद्र प्रताप देव की निकाली गई थी।

Google source verification

CG News: बस्तर में शाही शादी की एक अनोखे रूप में संपन्न हुई। 135 वर्षों के बाद बस्तर राजमहल में शहनाई गूंजी। बस्तर जिले के महाराजा कमलचंद भंजदेव का विवाह मध्यप्रदेश के नागौद की रानी भुवनेश्वरी से हुआ है। देर शाम 200 बारातियों को लेकर बस्तर राजा वापस जगदलपुर पहुंचे। एयरपोर्ट में उनका भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद पूरे शहर में शाही शादी का आगमन हुआ। अपने रानी को लेकर बस्तर पहुंचे महाराजा कमलचंद भंजदेव के स्वागत में पूरा शहर उमड़ पड़ा।

CG News: बस्तर की नई रानी के मायके का एक वीडियो मध्य प्रदेश के नागौद का है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि नागौद राजवंश की स्थापना राजा वीरराज जूदेव ने की थी। नागौद रियासत की राजधानी पहले उचहरा थी, फिर इसका नाम बदलकर नागौद कर दिया गया।