
इकोलॉजिकल जोन में अवैध कॉलोनी में बने 10 विलाज सील, 15 ध्वस्त
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से सोमवार को जोन-10 में इकोलॉजिकल जोन में रातों-रात बसाई गई नवीन अवैध कॉलोनी सुख सागर में कार्रवाई की गई। यहां बिना अनुमति व स्वीकृति के बने 10 अवैध विलाज को सील किया गया, वहीं 15 निर्माणाधीन अवैध विलाज को ध्वस्त किया गया। साथ ही जोन 9 में 160 फीट रोड की स्लिप लाइन में आ रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त कर सडक़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया जोन 10 में इकोलॉजिकल जोन क्षेत्र में लुणियावास में गत कुछ दिनों में रातों-रात नवीन अवैध कॉलोनी सुख सागर बसाने के के लिए यहां बने 10 अवैध विलाज को सील किया गया। इंजीनियरिंग विंग की सहायता से प्रवेश द्वारों पर ईंटों की दीवारों की चुनवाई कर पुख्ता सिलिंग की गई। निर्माणाधीन 15 अवैध विलाज को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त किया गया।
जेडीए की ओर से जोन-09 के क्षेत्राधिकार में जगतपुरा में 160 फीट रोड-स्लिप लाईन पर कब्जा-अतिक्रमण कर लगायी गयी थड़ी, झोंपड़ी आदि को जोन-9 के राजस्व व तकनीकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर स्लिप लाइन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
गौरतलब है कि इकोलॉजिकल जोन क्षेत्र में आए दिन अवैध निर्माण हो रहे हैं। उन पर लगातार कार्रवाई भी हो रही है। िफर भी लोग इन क्षेत्रों में मकान, दुकान आदि खरीद रहे हैं। कार्रवाई होने पर लोग अपने को ठगा सर महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार को ऐसे अवैध निर्माणों पर रोक लगानी चाहिए और आमजन के साथ हो रही ठगी को रोकना चाहिए।
Updated on:
22 Feb 2022 12:11 pm
Published on:
22 Feb 2022 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
