
जयपुर। बाबा बालनाथ आश्रम में बुधवार से 108 कुंडीय रूद्र महामृत्युंजय यज्ञ का आगाज लक्खी कलश यात्रा के साथ हुआ। इसके चलते छोटी काशी आज बाबा के जयकारों से सरोबार हो उठी। गोविंददेवजी मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा 13 किमी का सफर तय कर धार्मिक नगरी लुनियावास पहुंची। हजारों महिलाएं 51 हजार कलश सिर पर धारण कर बाबा के जयकारों के साथ यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
बाबा के जयकारों से गूंज उठी छोटी काशी
बाबा बस्तीनाथ के नेतृत्व में हाथी-घोड़े व गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा गोविंददेवजी मंदिर परिसर से जैसे ही रवाना हुई तो करीब 3-4 किमी श्रद्धालुओं का तातां लग गया। भक्त हाथों में पताकाएं लेकर बाबा के जयकारों के साथ चल रहे थे। यात्रा गणगोरी बाजार, परकोटा घाटगेट, ट्रांसफोर नगर, घाट की गुणी होते हुए गोनेर रोड स्थित बाबा बालनाथ आश्रम पहुंची। यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहा।
पूरे एक साल यज्ञ का होगा आयोजन
बता दें कि बाबा के आश्रम में इस बार पूरे एक वर्ष तक रुद्र महामृत्युंजय यज्ञ का आगाज हुआ है। या इस साल शिवरात्रि से अगले साल शिवरात्रि तक यह यज्ञ चलेगा। इससे पहले भी बाबा बस्ती नाथ की अगुवाई में 9108रुद्र महामृत्युंजय यज्ञ, 6161रुद्र महामृत्युंजय यज्ञ, 5151रुद्र महामृत्युंजय यज्ञ, 2121रुद्र महामृत्युंजय यज्ञ तथा 1111 रुद्र महामृत्युंजय यज्ञों का आयोजन हो चुका है।
पूरे कार्यक्रम की टाइम लाइन
करीब 51000 कलश
करीब 3 किमी श्रद्धालुओं का लगा तांता
कलश यात्रा करीब 11:15 बजे गोविंद देव जी मंदिर से हुई रवाना
रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत
कलश यात्रा दोपहर करीब 2:15 बजे यज्ञ स्थल पहुंची
Published on:
27 Feb 2019 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
