17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू

दूसरी पारी में दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक होगी आठवीं की परीक्षा, दोनों परीक्षाओं में प्रदेशभर में 24 लाख 17 हजार 699 विद्यार्थी पंजीकृत

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Mar 15, 2018

education news

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से आठवीं और दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है। दसवीं की परीक्षा पहली पारी में सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक और आठवीं की परीक्षा दूसरी पारी में दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक होगी। दोनों ही परीक्षाएं 26 मार्च तक चलेंगी।

बोर्ड परीक्षा का खौफ
विद्यार्थियों में परीक्षा केन्द्र के बाहर बोर्ड परीक्षा का खौफ देखने को मिला। कई विद्यार्थी तो परीक्षा के नाम से ही नर्वस दिखे। कई विद्यार्थियों ने बताया कि वे पहली बार बोर्ड एग्जाम दे रहे हैं। अभी तक तो उन्होंने स्कूल स्तर तक की परीक्षा दी।

परिजन और शिक्षक साथ
बहुत से विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर उनके परिजन और शिक्षक साथ छोड़ने आए। आखिरी समय तक शिक्षक विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए टिप्स देते दिखे। स्कूल संचालकों ने परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षार्थियों के जूते—मोजे भी खुलवाए गए।

ये है प्रदेश में पंजीकृत विद्यार्थियों की स्थिति
— 10 वीं की परीक्षा में प्रदेश में 10 लाख 82 हजार 972
— प्रवेशिका में 7 हजार 42
— व्यावसायिक परीक्षा में 31 हजार 592
— 8 वीं बोर्ड में 12 लाख 96 हजार 93

जिले की स्थिति
— 10 वीं की परीक्षा जिले के 536 परीक्षा केन्द्रों पर होगी
— 10 वीं 1 लाख 20 हजार 300 विद्यार्थी जयपुर जिले में पंजीकृत
— प्रवेशिका के जिले में 1044 विद्यार्थी पंजीकृत
— 8 वीं बोर्ड परीक्षा जिले के करीब 600 परीक्षा केन्द्रों पर
— 8 वीं बोर्ड में 1 लाख 23 हजार विद्यार्थी पंजीकृत

परीक्षा से पहले पेपर की अफवाह
हर बार परीक्षा शुरू होने से पहले सोश्यल मीडिया पर परीक्षा का पेपर वायरल होने की सूचना आती है। यह तेजी से फैलती है। पेपर के नाम पर लोग विद्यार्थियों और उनके परिजनों को भ्रमित करते हैं। और जब इसकी तहकीकात की जाती है तो यह मॉडल पेपर या पुरानी साल का पेपर निकलता है।
आज भी सुबह 10 वीं का एक इसी तरह का अंग्रेजी का पेपर आया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी की। यह सही है या नहीं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग