29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल की लिफ्ट में फंसे तीन परिवार के 12 लोग, मची चीख पुकार

जयपुर बाग होटल की लिफ्ट रूफटॉप से भूतल पर आते समय अनियंत्रित हो गई और बेसमेंट के पिट पर जाकर गिर गई। हादसे के समय लिफ्ट में तीन परिवार के 12 सदस्य मौजूद थे।

less than 1 minute read
Google source verification
styuck_in_lift.jpg

जयपुर। वैशाली नगर में गांधी पथ स्थित जयपुर बाग होटल की लिफ्ट रूफटॉप से भूतल पर आते समय अनियंत्रित हो गई और बेसमेंट के पिट पर जाकर गिर गई। हादसे के समय लिफ्ट में तीन परिवार के 12 सदस्य मौजूद थे। झटके से लिफ्ट के नीचे जाने पर उसमें फंसे लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस टीम भी पहुंची। लिफ्ट की मोटर बंद हो जाने पर रस्सों की मदद से लिफ्ट को भूतल तक खींचा गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें : अब इस खतरनाक बीमारी ने बढ़ाई टेंशन: घोड़ी को दी बिना दर्द की मौत, इंसानों को भी खतरा

एसीपी आलोक सैनी ने बताया कि मामला शनिवार रात 11.30 बजे का है। इस संबंध में विद्याधर नगर निवासी प्रमोद अग्रवाल ने रविवार को मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि होटल के रूफटॉप पर उनकी बहन की तरफ से डिनर पार्टी थी। देर रात पार्टी के बाद तीन परिवार के 12 सदस्य लिफ्ट से भूतल पर आ रहे थे। पहली मंजिल पर लिफ्ट पहुंची तभी अनियंत्रित होकर धमाके के साथ बेसमेंट के पिट में आकर गिर गई।

यह भी पढ़ें : देह व्यापार के दलदल से आजाद हुई लड़की, लिए सात फेरे, साक्षी बने जिला कलक्टर

हादसे के बाद होटल प्रबंधन उन्हें बाहर निकाल पाने में कोई मदद नहीं कर पाया। लिफ्ट में फंसे सदस्यों के अंदरूनी चोट भी लगी। दम घुटने से उनका बुरा हाल हो गया। लिफ्ट में छोटे बच्चे भी थे। एसीपी ने बताया कि होटल प्रबंधन ने 15 दिन पहले लिफ्ट की मरम्मत करवाने की जानकारी दी। इस संबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा है।