
जयपुर।
एक छोटे से बच्चे ने अपहरण की बड़ी साजिश को अंजाम देने से नाकाम कर दिया। ये हैरान करने वाला वाकया हुआ राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में, जहां छठी क्लास में पढ़ने वाले 12 वर्षीय सौरभ ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार अपहरण को असफल करने का कारनामा कर दिखया है।
दरअसल सामने आया है कि अपहरणकर्ताओं ने इस बच्चे का दो बार अपहरण करने का प्रयास किया था। लेकिन दोनों बार सौरभ ने अपनी सूझबूझ से अपहरणकर्ताओं की साजिश को नाकाम कर दिया।
मामला दर्ज करवाने आए परिजन गोपीचंद कुमावत ने बताया कि घर वाले रिश्तेदार की मौत के कारण शहर से बाहर थे। भतीजा सौरभ कुमावत चार अगस्त को स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। तभी त्रिवेणी नगर में बाइक सवार नकाबपोश दो युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया।
युवकों ने सौरभ से कहा तुम्हारी मां अस्पताल में है और तुम्हें बुला रही है। तुम हमारे साथ जल्द चलो। सौरभ को कुछ गड़बड़ लगी तो जाने से मना कर दिया और पत्थर मारकर अपहरण की साजिश को नाकाम किया। सौरभ ने पूरी घटना परिजन को बताई मगर किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। सौरभ के पिता दिनेश मुंबई में होटल का व्यवसाय करते हैं।
पुलिस घटना की तस्दीक कर रही है। अपहरण के प्रयास की घटना पांच अगस्त की बताई गई है। बच्चे ने पूरी घटना का विवरण बताया है। अभी तक जांच में फिरौती जैसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया है। - मनीष, थानाधिकारी, हरमाड़ा
Published on:
09 Aug 2023 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
