Rajasthan Weather Alert: जयपुर। तेज गर्मी के बीच मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज दोपहर 2:30 बजे एक तात्कालिक चेतावनी जारी की है, जिसमें आगामी तीन घंटों के दौरान राजस्थान के कई जिलों में तेज आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने नागौर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, , करौली, अजमेर और आस-पास के क्षेत्रों में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट (सावधानी बरतने की आवश्यकता) जारी किया है।
इन क्षेत्रों में जनसाधारण से अपील की गई है कि वे कमजोर संरचनाओं, जैसे कि पुराने मकानों, दीवारों, टीन शेड, झुग्गियों, और पेड़ों से दूरी बनाकर रखें। आंधी के दौरान वाहन चालकों और खेतों में काम कर रहे लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
इसके साथ ही सीकर, झुंझुनूं, दौसा, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद जैसे जिलों के लिए येलो अलर्ट (अपडेट रहने की आवश्यकता) जारी किया गया है, जहाँ 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं, साथ ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे आगामी तीन घंटे तक मौसम संबंधी अपडेट्स पर नजर बनाए रखें और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएँ।
Updated on:
13 Jun 2025 03:14 pm
Published on:
13 Jun 2025 03:13 pm