19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मिलेगी रफ्तार, मिलेंगी 130 नई सिटी बस

राजधानी में सार्वजनिक परिवहन सेवा को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। राजधानी के लोगों के लिए फिर से शहर की सड़कों पर सिटी बसें दौड़ती मिलेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
130 new city bus soon available in jaipur

जयपुर। राजधानी में सार्वजनिक परिवहन सेवा को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। राजधानी के लोगों के लिए फिर से शहर की सड़कों पर सिटी बसें दौड़ती मिलेंगी। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में 130 सिटी बसों को लाया जा रहा है।

इनका वर्कऑर्डर भी जारी कर दिया है। राजधानी में नौ साल बाद खरीदी जा रही सिटी बसों के आने से जेसीटीएसएल के बेड़े में कंडम बसों को हटाया जाएगा। वहीं सड़कों पर नई बसें दौड़ती नजर आएंगी। नई बसों के आने के बाद जेसीटीएसएल के बेड़े में बसों की संख्या कुल 350 हो जाएगी।

इससे पहले 2012 में बसों की खरीद की थी, लेकिन 2017 के बाद सांगानेर डिपो की 100 बसें अवधिपार हो गई। ऐसे में कंडम बसों का ही संचालन किया जा रहा था। अब लॉकडाउन के बाद मेंटिनेंस नहीं होने से यें बसें कबाड़ हो चुकी हैं।

सांगानेर डिपो को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। शेष टोडी और विद्याधर नगर डिपो की 180 बसों से ही काम चलाया जा रहा था, लेकिन यात्रीभार कम होने के कारण बसों की संख्या फिलहाल घटा दी गई है।

आबादी के हिसाब से दो हजार बसों की जरूरत
राजधानी में पब्लिक ट्रासंपोर्ट की वर्तमान स्थिति को देखें तो आबादी के हिसाब से दो हजार बसों की जरूरत है। शहर में करीब 40 लाख आबादी है।

बसें कम होने से बाहरी इलाकों में दिक्कत है। निजी बसों की स्थिति भी दयनीय है। 1500 बसों में से करीब 700 निजी बसें अवधिपार हो गई। ऐसी स्थिति में लोगों के लिए अब महज ऑटो, कैब ही बचे हैं।