
जयपुर पुलिस पहुंची बंगाल, बिहार व अन्य State में, खोज कर लाई 131 मोबाइल
जयपुर। जयपुर पुलिस की ओर से मोबाइल फोन बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की ओर से खोए हुए 131 मोबाइल बरामद किए गए हैं। यह मोबाइल दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल आदि इलाकों से बरामद किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त ज्ञान चंद यादव ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में मरीज उपचार कराने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। जहां से मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। मरीज या उनके परिजन इलाज के दौरान जल्दबाजी में अपना फोन इधर-उधर रख कर भूल जाते थे। जिसके बाद यह मोबाइल चोरी हो जाते थे। मोबाइल नहीं मिलने पर एसएमएस पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई।
इसके बाद खोए हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवनीश शर्मा के निर्देशन में अभियान चलाया गया। पुलिस थाना अधिकारी नवरत्न धोलिया ने बताया कि खोए हुए मोबाइल को ट्रेस किया गया। जिसके आधार पर पुलिस टीमें अलग-अलग राज्यों में भेजी गई।
जहां से अभियान के दौरान ओपो, सैमसंग, वीवोआदि कंपनियों के फोन बरामद किए गए। कुल 131 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इन मोबाइलों की कीमत लगभग 10 से 15 हजार रुपए है और कुल कीमत लाखों रुपए में है। सभी मोबाइल बुजुर्ग महिला, मजदूर, किसान, विद्यार्थी, प्राइवेट या सरकारी कर्मचारियों के हैं।
Published on:
23 May 2023 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
