5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के लिए अच्छी खबर: 14 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक, मंत्री बोले- इस महामारी के चक्रव्यूह से निकाला जा सकता है

राजस्थान के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में चिकित्सकों की मेहनत से 14 पॉजिटिव मरीजों ( Coronavirus Positive In Rajasthan ) की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। इनमें से 4 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है, जबकि 10 को अभी निगरानी में रखा गया है। ( Coronavirus In Rajasthan )  

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Mar 30, 2020

जयपुर
राजस्थान के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में चिकित्सकों की मेहनत से 14 पॉजिटिव मरीजों ( coronavirus Positive In Rajasthan ) की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। इनमें से 4 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है, जबकि 10 को अभी निगरानी में रखा गया है।

महामारी के चक्रव्यूह से भी निकाला जा सकता है... ( Coronavirus In Rajasthan )

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव मरीज को समुचित दवा देकर उपचार किया जाए तो उसे इस महामारी के चक्रव्यूह से भी निकाला जा सकता है। जो 14 मरीज पॉजीटिव से नेगेटिव हुए हैं, वे इस बात की मिसाल हैं।

ये हैं मौजूदा हालात

डॉ. शर्मा ने बताया कि सोमवार को 2 मरीज जयपुर के रामगंज से, 1 जैसलमेर और 6 जोधपुर के आर्मी कैंप से पॉजीटिव पाए गए हैं, जो कि ईरान से लाए गए थे। राजस्थान से कुल 62 और 7 ईरान से आए मरीज हैं। इस तरह प्रदेश पॉजीटिव मरीजों की संख्या 69 हो गई है। जयपुर में पॉजीटिव आने वालों में एक 71 वर्षीय महिला है और एक 21 वर्षीय युवा है। दोनों मरीज रामगंज में पॉजीटिव आए शख्स के परिवार के सदस्य ही हैं।

( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह खबरें भी पढ़ें...


राहतभरी खबर: जयपुर के SMS में भर्ती एक और कोरोना पॉजिटिव हुआ स्वस्थ

'हां' और 'ना' के बीच परेशान होते रहे मजदूर, कई घंटों बाद निर्णय हुआ, जिले से जाने की अनुमति नहीं

कलक्टर ने ली डिपार्टमेंटल स्टोर संचालकों की मीटिंग, बोले- बिना बुकिंग भी डोर टू डोर शुरू करें आपूर्ति