
Change time Anand Vihar and Rewa-Jabalpur Train
जयपुर। पश्चिम रेलवे के साबरमती स्टेशन पर द्वितीय कोचिंग टर्मिनल के कामकाज के चलते राजस्थान से गुजरने वाली 14 ट्रेन दो दिन तक प्रभावित रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे ने हरियाणा, अहमदाबाद की ओर जाने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करते हुए कई ट्रेनों का मार्ग भी बदला है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ तरूण जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 79437 मेहसाना-आबूरोड 18 और 19 अगस्त, गाड़ी संख्या 79438 आबूरोड-मेहसाना 19 और 20 अगस्त, गाड़ी संख्या 19411 अहमदाबाद-अजमेर और गाड़ी संख्या 19412 अजमेर-अहमदाबाद 19 अगस्त को रद्द रहेंगी। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने 4 अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है और 10 ट्रेनों का मार्ग बदला है। रेलवे ने यात्रियों को सफर से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच करने की सलाह दी है।
ये ट्रेन रहेंगी आंशिक रद्द
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 54803, जोधपुर-अहमदाबाद आबूरोड-अहमदाबाद, गाड़ी संख्या 54805, अहमदाबाद-जयपुर अहमदाबाद-आबूरोड 18 और 19 अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। जबकि गाड़ी संख्या 54806, जयपुर-अहमदाबाद आबूरोड-अहमदाबाद 18 अगस्त को और गाड़ी संख्या 54804, अहमदाबाद-जोधपुर अहमदाबाद-आबूरोड 19 अगस्त को आंशिक रद्द रहेगी।
Updated on:
18 Aug 2018 09:51 am
Published on:
18 Aug 2018 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
