31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हथियार की नोक पर लूटे बैंक से 15 लाख रुपए

बीस मिनट में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Feb 08, 2022

हथियार की नोक पर लूटे बैंक से 15 लाख रुपए

हथियार की नोक पर लूटे बैंक से 15 लाख रुपए

विधायकपुरी थाना इलाके में मंगलवार सुबह उस समय हडकंप मच गया जब हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बैंक में घुसे और हथियार की नोक पर मैनेजर-कैशियर समेत आठ लोगों को बंधक बनाकर बैंक की तिजोरी की चाबी मांगी और चाबी से तिजोरी खोलकर उसमें रखे 15 लाख रुपए मात्र बीस मिनट में लूट कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि रुपये मिलने के बाद बदमाश बैंक के अंदर ही रहे और जो भी ग्राहक इस दौरान बैंक के अंदर घुसा उन तमाम ग्राहकों को हथियार की नोक पर बंधक बना कर सभी से नकदी और मोबाइल फोन लेकर बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद भागते हुए बदमाशों ने बैंक के गेट पर एक फायर कर दहशत फैलाई और बैंक के बाहर मौजूद एक ग्राहक से स्कूटी छीनकर फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद बैंक के अंदर बंधक बनाए गए कर्मचारी व ग्राहकों ने गेट को तोड़ा और बाहर निकल कर पुलिस को लूट की सूचना दी। वहीं इधर लूट की वारदात के बाद पूरे जयपुर शहर में बदमाशों की तलाश के लिए नाकाबंदी करवाई गई है और पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी गई।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के चौमू हाउस के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मंगलवार सुबह खुला ही था कि तभी दो बदमाश चेहरे पर कपड़ा लपेट कर हथियारों से लैस होकर घुसे और बंदूक दिखाकर वहां मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाकर बैंक की तिजोरी की चाबी मांग कर तिजोरी खोलकर 15 लाख रुपए लूटे और फिर बाथरूम में बंद कर बैंक के गेट पर फायर कर दिया। लूट की वारदात के बाद दोनों बदमाश बैंक कर्मचारी की स्कूटी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने पर बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी की। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद जांच शुरु कर दी हैं। उधर सांगानेरी गेट में एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरे की तलाश जारी हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं।