24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाल, बाटी, चूरमे के साथ ये पकवान खाना महंगा पड़ गया, बीमार हो गए लोग, इतने लोग अस्पताल पहुंच गए कि अस्पताल छोटा पड़ गया

खाने के सैंपल उठाए गए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चूरमे में मिलाया गया मावा तेज गर्मी के कारण खराब हो सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
food poisoning

food poisoning

जयपुर
Rajasthan राजस्थान के अलवर जिले में स्थित खेड़ली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात भंडारे का खाना खाने के कुछ घंटों के बाद लोग बीमार होने लगे। पूरी रात में करीब 150 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। कईयों को छुट्टी दे दी गई है और कईयों का इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार खेड़ली इलाके में स्थित गारू गांव में अमर चंद सैनी के यहां मंगलवार को रामायण पाठ का समापन और कुआं पूजन का कार्यक्रम था। जिसमें 700. 800 लोगों को दावत दी।

दावत में दाल, बाटी, चूरमा के अलावा कांजीबड़ा भी परोसी गई थी। शाम से यह भोजन शुरु कर दिया गया था जो रात तक जारी था। अचानक देर शाम को कुछ लोगों को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत होने लगी। जिन्हें गांव की ही पीएचसी पर दिखाया गया। करीब 35 - 40 लोगों का उपचार गांव में किया गया। दवाइयों का स्टॉक खत्म होने पर रात को मरीजों को खेड़ली हॉस्पिटल भेजा गया।

यहां पर 75 से अधिक मरीजों का उपचार किया। निजी अस्पतालों में भी कुछ मरीजों ने उपचार लिया। खेड़ली हॉस्पिटल में अचानक से मरीजों की संख्या बढ़ने से एक ही बेड पर दो - दो लोगों का उपचार करना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा प्रभारी जेटली ने हॉस्पिटल के समस्त चिकित्सा स्टाफ बुलाकर उपचार शुरू किया। इधर, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रवि राज वर्मा ने गांव गारू में भी टीम भेजने का निर्देश दिए गए।

खाने के सैंपल उठाए गए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चूरमे में मिलाया गया मावा तेज गर्मी के कारण खराब हो सकता है। वहीं कांजीबड़े भी ऐसे मौसम में जल्द ही खराब हो जाते हैं। फूड सैंपल देर रात लिए गए हैं।