
कोरोना के चलते हाईब्रिड मोड पर आयोजित होगा समारोह
2 हजार 506 छात्र-छात्राओं को डिग्रियों का होगा वितरण
डिग्री प्राप्त करने वाली छात्राओं की संख्या इस साल 633
दीक्षांत समारोह में 75 गोल्ड मेडल का भी किया जाएगा वितरण
75 में से 40 गोल्ड मेडल छात्राओं को किए जाएंगे वितरित
साल 2019-20 और 2020-21 की डिग्रियों का होगा वितरण
जयपुर।
एमएनआई के दीक्षांत समारोह में 2 हजार 506 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह हाईब्रिड मोड में सोमवार 11 अक्टूबर होगा। समारोह में 2019-20 और 2020-21 की डिग्रियों का वितरण होगा। वहीं 75 गोल्ड मेडल भी दिए जाएंगे। इनमें से 40 गोल्ड मेडल छात्राओं को दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि डीआरडीओ के जी सतीश रेड्डी होंगे। एमएनआईटी के निदेशक प्रो. उदयकुमार आर योरागती इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देंगे साथ ही इंस्टीट्यूट की एकेडमिक गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
एमएनआई के चेयरमैन डॉ. आरके त्यागी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में इंस्टीट्यूट्स के बोर्ड ऑफ गर्वेंनेंस, फैकल्टी मेंबर्स और स्टाफ के साथ ही एनुमिनाई भी शामिल होगी। इस दौरान बीटेक, एमटेक, एम प्लानिंग, एमबीए, एमएससी और पीएचडी के स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी।
एकेडमिक सेशन 2019-20 के कुल 1175 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसमें से 633 स्टूडेंट्स को बीटेक, 47 को बी आर्कीटेक्चर, 292 को एमटेक और 17 को मास्टर ऑफ प्लाङ्क्षनग की डिग्री दी जाएगी। इसी तरह 67 विद्यार्थियों को फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स में एमएससी की डिग्री और 43 एमबीए की डिग्री दीक्षांत समारोह में दी जाएगी। 76 रिसर्च स्कॉलर्स को पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी।
इसी तरह सत्र 2020 -21 के कुल 1331 स्टूडेंट्स को दीक्षांत समारोह में डिग्री दी जाएगी। इनमें 655 को बीटेक, 54 को बी आर्कीटेक्चर, 407 को एमटेक, 18 को मास्टर ऑफ प्लानिंग के साथ ही 87 स्टूडेंट्स को फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स में एमएससी की डिगी दी जाएगी। 51 स्टूडेंट्स को एमबीए और 59 रिसर्च स्कॉलर्स को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी।
दीक्षांत समारेाह में सत्र 2019-20 और 2020- 21 के बीटेक, एमटेक, एमप्लानिंग, एमबीए और एमएससी कोर्सेज के टॉपर्स को गोल्ड मेडल भी दिए जाएंगे।
Published on:
10 Oct 2021 01:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
