28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य में 20 लाख नए वोटर जुड़े, अब 5 करोड़ 11 लाख तक पहुंचा आंकड़ा

राज्य में 199 विधानसभा क्षेत्रों में 19 लाख 89 हजार 182 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 05, 2023

राज्य में 20 लाख नए वोटर जुड़े, अब 5 करोड़ 11 लाख तक पहुंचा आंकड़ा

राज्य में 20 लाख नए वोटर जुड़े, अब 5 करोड़ 11 लाख तक पहुंचा आंकड़ा

राज्य में 199 विधानसभा क्षेत्रों में 19 लाख 89 हजार 182 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इनमें 10 लाख 18 हजार 685 महिलाएं और 9 लाख 70 हजार 497 पुरूष मतदाता हैं। अन्तिम प्रकाशन की तिथि तक राज्य में कुल 5 करोड़ 11 लाख 64 हजार 685 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 2 करोड़ 44 लाख 72 हजार 600 महिला मतदाता और 2 करोड़ 66 लाख 92 हजार 49 पुरूष मतदाता शामिल हैं।

सरदार शहर अभी शामिल नहीं :
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने गुरूवार को सचिवालय में राज्य के सरदारशहर विधानसभा क्षे़त्र के अतिरिक्त शेष समस्त 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया गया। उन्होंने बताया कि सरदारशहर विधानसभा क्षे़त्र में विधान सभा उप-चुनाव होने से इसकी अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 13 जनवरी को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : AICC सदस्यों और शेष कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा जल्द

2.43 प्रतिशत मतदाताओं की हुई बढ़ोतरी

इन 199 विधान सभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने व संशोधन के लिए कुल 38 लाख 64 हजार 426 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 21 लाख 15 हजार 887 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कुल 24 लाख 45 हजार 988 आवेदन पत्र और हटाने के लिए 7 लाख 93 हजार 361 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि जांच के बाद नाम जोड़ने के लिए कुल 19 लाख 89 हजार 182 आवेदन-पत्र स्वीकार किए गए। इसी प्रकार मृत या स्थानान्तरित मतदाताओं के संबंध में कुल 7 लाख 76 हजार नाम हटाए गए।

महिला मतदाताओं के पंजीयन में बढ़ोत्तरी :

राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या में 2.52 प्रतिशत तथा पुरूषों की संख्या में 2.36 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने बताया कि 19 लाख 80 हजार 364 नवीन मतदाताओं का मोबाइल नम्बर दर्ज होने से वे अपना ई-इपिक, वोटर हैल्प लाइन एप तथा एनवीएसपी (www.nvsp.in)के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

नाम जुड़वाने के लिए नए नियम :

निर्वाचन संबंधी कानून में नवीन प्रावधान के फलस्वरूप अब वर्ष में चार अर्हता यथा 1 जनवरी, 1 अप्रेल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर के संदर्भ में 17 वर्ष की आयु प्राप्त युवाओं की ओर से मतदाता पंजीकरण के लिए आवेदन किया जा सकता है। विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान राज्य में 17 वर्ष से अधिक आयु के 4 लाख 16 हजार 685 युवाओं ने भी बढ़-चढकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आवेदन किया है।