8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कांग्रेस के हरावल दस्ते के प्रमुख रहे 20 से ज्यादा नेता अब तक पहुंचे विधानसभा, कई अभी भी इंतजार में

-सेवादल के अध्यक्ष रहे महेश जोशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रही शकुंतला रावत और युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहे अशोक चांदना गहलोत कैबिनेट में

2 min read
Google source verification
88888.jpg

जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अब अपने प्रत्याशी चयन की कवायत तेज कर दी है। पार्टी के अग्रिम संगठनों में शुमार एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवादल के नेताओं ने भी अपनी दावेदारी पेश की है। शीर्ष नेताओं ने भी संकेत दिए कि इस बार हरावल दस्ते से जुड़े नेताओं-कार्यकर्ताओं को ज्यादा टिकट दिए जाएंगे। हालांकि हर विधानसभा चुनाव में पार्टी अग्रिम संगठनों के नेताओं को टिकट देती रही है। एनएसयूआई के अध्यक्ष रहे अशोक गहलोत जहां तीसरी बार मुख्यमंत्री हैं तो वहीं कमला बेनीवाल, गिरिजा व्यास, प्रभा ठाकुर, रघु शर्मा, महेश जोशी, शकुंतला रावत जैसे चर्चित चेहरे भी अग्रिम संगठनों से ही निकले हैं।


कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के प्रमुख रहे करीब दो दर्जन से ज्यादा नेता विधानसभा पहुंचने में सफल रहे हैं। हालांकि इनमें कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें टिकट तो मिला लेकिन विधानसभा पहुंचने में सफल नहीं हो पाए तो कुछ नेता ऐसे भी हैं जिन्हें आज तक टिकट नहीं मिला है।

तीन नेता गहलोत कैबिनेट में
सेवा दल के अध्यक्ष रहे महेश जोशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रही शकुंतला रावत और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अशोक चांदना गहलोत कैबिनेट में है, हालांकि युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे रघु शर्मा भी गहलोत कैबिनेट में थे लेकिन मंत्रिमंडल पुनर्गठन में इन्हें बाहर कर दिया गया था।

- युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहे ये नेता पहुंचे विधानसभा
जनार्दन सिंह गहलोत, इंदिरा मायाराम, केसी विश्नोई, रघु शर्मा, अश्क अली टांक, विष्णु मोदी, रघुवीर मीना, अशोक चांदना

- ये नहीं पहुंच पाए विधानसभा
नीरज डांगी को तीन और कुलदीप इंदौरा को दो बार टिकट मिला लेकिन विधानसभा नहीं पहुंचे। इसके अलावा सोमनाथ त्रेहन, राजेंद्र के. शेखर और पवन गोदारा को टिकट नहीं मिला

एनएसयूआई अध्यक्ष रहे ये नेता पहुंचे विधानसभा
अश्क अली टांक, जुबेर खान, मीनाक्षी चंद्रावत, धीरज गुर्जर, मुकेश भाकर

ये नहीं पहुंच पाए विधानसभा
रंजू रामावत को टिकट मिला लेकिन विधानसभा नहीं पहुंच पाईं, इसके अलावा के.के. हरितवाल, सुमित भगासरा, राकेश मीणा, अभिमन्यु पूनिया को टिकट नहीं मिला।


महिला कांग्रेस अध्यक्ष रही ये नेत्री पहुंचीं विधानसभा
कमला बेनीवाल, गिरिजा व्यास, ममता शर्मा, विजयलक्ष्मी विश्नोई, शकुंतला रावत हैं। इसके अलावा प्रभा ठाकुर, अरुणा स्वामी, रेहाना रियाज को टिकट नहीं मिला।


सेवादल अध्यक्ष रहे ये नेता पहुंचे विधानसभा
हीरालाल इंदौरा, खेमराज कटारा, महेश जोशी, बाबूलाल नागर, राकेश पारीक। इसके अलावा मुमताज मसीह, एमपी जैन, कैलाश सोयल, सुरेश चौधरी, सलीम भाटी, डॉक्टर निजाम, जवाहर जैन को टिकट नहीं मिला।