
जयपुर। प्रदेश में कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को 202 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इसके अलावा जयपुर में 2 तथा पाली और अलवर में एक—एक मरीज की मौत दर्ज की गई। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 4 हजार 328 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं।
प्रदेश में बुधवार को जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आए। पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में काफी मरीज सामने आए। जयपुर और उदयपुर के अलावा जालोर, पाली में भी काफी संख्या में नए पॉजिटिव सामने आए हैं।
जानकारी के अनुसार जयपुर में 61, जालौर में 28, पाली में 27, उदयपुर में 33, धौलपुर में 3, जोधपुर में 8, कोटा में 5, राजसमंद में 5, सवाई माधोपुर में 6, अलवर में 1, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेंर में 1, भरतपुर में 2, चूरू 3, दौसा में 1, डूंगरपूर में 2, नागौर में 2, सीकर में 1, सिरोही में 3, टोंक में 2, झुंझुनूं में 1 नागौर में 1 व कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। इसके अलावा एक बीएसएफ का एक जवान पॉजिटिव आया है। दूसरे जिलों के तीन मरीज भी इसमें शामिल हैं।
—————————————
यहां हुई मौत
— जयपुर के रामगंज बाजार कोलिया की कोटी निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग को 12 मई को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिनकी कोरोना से मौत दर्ज की गई है। यह व्यक्ति मधुमेह व अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था।
— रामगंज निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग को 12 मई को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसकी कोरोना से मौत दर्ज की गई है।
— पाली के रामनगर निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला को 12 मई को पाली के बंगूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इनकी कोरोना से मौत दर्ज की गई है।
— अलवर के कुटिसावदास खेरली निवासी 75 वर्षीय महिला को 7 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती किया गया था। बुधवार को इनकी मौत हो गई। महिला को सीओपीडी की बीमारी भी बताई गई है।
हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल — 194683
नेगेटिव — 186125
जांच रिपोर्ट बाकी — 4230
कुल पॉजिटिव — 4328
मरीजों की मौत — 121
पॉजिटिव से नेगेटिव — 2573
अब तक डिस्चार्ज — 2344
Published on:
13 May 2020 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
