7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: कक्षा 8 वीं, 10 वीं एवं 12वीं के 23,100 मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे टेबलेट

Tablet Distribution: मुख्यमंत्री करेंगे विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन , 8020 स्मार्ट कक्षाओं का भी होगा लोकार्पण-प्रदेश के 4010 राजकीय विद्यालयों में स्थापित 8020 स्मार्ट कक्षाओं का भी होगा उद्घाटन

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Dec 12, 2024

rajasthan students with tablets

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को शिक्षा संकुल में नव निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री जोधपुर में चल रहे मेगा रोजगार मेले के दौरान बटन दबाकर इस केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान राज्य के इस कड़ी में करीब 9624 लाख रुपए की लागत से प्रदेश के 4010 राजकीय विद्यालयों में नव स्थापित 8020 स्मार्ट कक्षाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बल्ले-बल्ले: राजस्थान में बंपर भर्तियां: सरकार ने एक साल पूरा होने पर दिया तोहफा, इन 12 विभागों में होंगी भर्तियां

साथ ही कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के 23,100 मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट और कृषि, ऑटोमोबाइल, ब्यूटी एंड वैलनेस, हेल्थ केयर, अपेरल मेडअप व होम फर्निशिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर और प्लम्बर सहित 7 सेक्टर की 75,325 कौशल सामग्री का वितरण भी किया जाएगा।इस संबंध में प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि यह केंद्र प्रदेश के 68,000 से अधिक विद्यालयों में पढऩे वाले 81 लाख विद्यार्थियों, 4 लाख शिक्षकों और सवा लाख कर्मचारियों के डेटा की निगरानी करेगा। यह प्लेटफ़ॉर्म राष्ट्रीय विद्या समीक्षा केंद्र से जुड़ा है, जिससे राज्य के शिक्षा प्रदर्शन संकेतकों की सटीक निगरानी सुनिश्चित की जा सकेगी।उन्होंने कहा कि यह पहल तकनीक, डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके विद्यार्थियों के समग्र विकास, शिक्षकों के सशक्तिकरण और प्रशासकों को मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

यह भी पढ़ें: Good News: राजस्थान में 2,756 वाहन चालक भर्ती की भी अधिसूचना जारी, जान लें ये हैं भर्ती के नियम

शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस महत्वाकांक्षी परियोजना के शुभारंभ के साथ, राज्य शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने की दिशा में अग्रसर होगा। इस तरह की आधुनिक तकनीकी पहल से राज्य के विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल और समृद्ध बनेगा।

यह भी पढ़ें: लो आ गई गुड न्यूज: 52 हजार से अधिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की अधिसूचना जारी, 21 मार्च से आवेदन