
25 November 2020 Panchang Shubhmuhurt 25 November 2020 Rahukal
जयपुर. आज कार्तिक शुक्ल एकादशी यानि देवउठनी एकादशी है, जिसे देव प्रबोधिनी एकादशी, देव उठनी ग्यारस या देवोत्थानी एकादशी भी कहा जाता है। आज के दिन ही भगवान विष्णु समेत सभी देव योग निद्रा से जागते हैं और चातुर्मास का समापन होता है। आज ही तुलसी विवाह भी होता है।
आर्टिस्ट, सम्मोहनकर्ता, जादूगर, घड़ियों से जुड़े कार्य, भवन निर्माण, ज्योतिषी, एयर हॉस्टेस, रत्नों के व्यापारी, जल परिवहन, अनाथाश्रम, धार्मिक संस्थाओं के संचालक, यातायात नियंत्रण व पुलिस विभाग, सड़क सुरक्षाकर्मी, बिजली विभाग आदि से जुड़े कार्य सफल हो सकते हैं। आज गणेशजी की पूजा करें और जरूरतमंदों को दान दें।
आज का पंचांग
कार्तिक शुक्ल एकादशी बुधवार विक्रम संवत् 2077।
राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 04 शक संवत् 1942
सौर मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे 11, रबि उल्सानी 09, हिजरी 1442 ।
सूर्यदक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त् ऋतु।
एकादशी तिथि अगले दिन सुबह 05.11 बजे तक उपरान्त द्वादशी तिथि का आरंभ।
उत्तराभाद्रपद सांय 06.20 बजे तक उपरान्त रेवती नक्षत्र का आरंभ
सिद्धि योग अगले दिन प्रातः 07.35 बजे तक उपरान्त व्यतीपात योग का आरंभ।
वणिज करण अपराह्न 03.57 बजे तक उपरान्त बव करण का आरंभ।
आज का दिशाशूल: उत्तर।
आज के शुभ मुहूर्तः
विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से 02 बजकर 36 मिनट तक रहेगा।
निशीथ काल मध्यरात्रि 11 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक।
गोधूलि मुहूर्त शाम 05 बजकर 14 मिनट से 05 बजकर 38 मिनट तक।
ब्रह्म मुहूर्त अगले दिन सुबह 5 बजकर 5 मिनट से 5 बजकर 59 मिनट तक।
आज के शुभ योग
सिद्धि योग - पूर्ण रात्रि तक।
रवि योग सुबह 6 बजकर 52 से शाम को 6 बजकर 21 मिनट तक।
आज के अशुभ मुहूर्तः
राहुकाल दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक।
यमगंड सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक रहेगा।
गुलिक काल सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक रहेगा।
पंचक पूरे दिन रहेगा।
Published on:
25 Nov 2020 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
