22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसे में मां और पिता की मौत, मां की लाश के पास बैठी रोती रहीं दो और तीन साल की बेटियां, रोने लगे लोग

पुलिस ने बताया कि दोनो मासूम बेटियों को लोग गले लगा रहे थे, उनके आसूं पोंछ रहे थे। मासूम बेटियां मां के पास जाने के लिए रो रहीं थीं।

2 min read
Google source verification
video...churu police car accident: पुलिस की गाड़ी से टक्कर युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

video...churu police car accident: पुलिस की गाड़ी से टक्कर युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

जयपुर
डूंगरपुर जिले मं देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। एक ही पल में हंसता खेलता परिवार चीथड़ों में बदल गया। हालात ये हो गए कि दो और तीन साल की मासूम बेटियों के सिर से एक ही पल में माता और पिता दोनो का साया उठ गया। दोनों माता पिता की लाश के पास बैठीं रोती रहीं। बाद में लोगों ने बच्चियों समेत अन्य घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शवों को मुर्दाघर में रखवाया। हादसा देर रात धंबोला थाना इलाके में स्थित गोकुल गांव में हुआ। पुलिस ने बताया कि बीती रात दो बाइक आमने - सामने टकरा गई। हादसे में पति पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गईं। जबकि मृतक दम्पती की दो बेटियों सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीमलवाड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया । तीनों शवों को सीमलवाड़ा मोर्चरी में रखवाया है।

बेटियों बैठी रो रही रहीं थी, गोद मंे लिया और सीने से लगा लिया लोगों ने, आखें नम हो गई
डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारी लाल मीणा ने बताया कि डोलवरिया ओडा आंतरी निवासी गोवर्धन रोत अपनी पत्नी रेखा रोत, 3 साल की बेटी ईशिका और 2 साल की बेटी चारु के साथ बाइक पर गांव से अपने ससुराल गड़ा गोकुल जाने के लिए निकले थे। वहीं दूसरी ओर रास्ता रखोडिया निवासी प्रवीण डिंडोर, रेखा डामोर ओर एक अन्य व्यक्ति बाइक पर बैठकर रास्ता रखोडिया से गंधवा की ओर जा रहे थे।


इस दौरान गडा गोकुल गांव के पास लिमडी बस स्टैंड पर गोवर्धन और प्रवीण की बाइक आमने.सामने टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो बाइक चकनाचूर हो गई। वहीं एक बाइक सवार प्रवीण डिंडोर की मौके पर मौत हो गई। जबकि दोनो बाइक सवार 2 बच्चियों सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


हादसे की सूचना पर 108 एम्बुलेन्स मौके पर पहुंची। 108 के चालक तेज बहादुर और ईएमटी विजेश भोई के द्वारा गंभीर घायलों को तुरंत सीमलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान गोवर्धन रोत और उसकी पत्नी रेखा रोत की भी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर धम्बोला थाना पुलिस सीमलवाड़ा अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने तीनों शवो को सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि दोनो मासूम बेटियों को लोग गले लगा रहे थे, उनके आसूं पोंछ रहे थे। मासूम बेटियां मां के पास जाने के लिए रो रहीं थीं।