1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Accident: कांस्टेबल का शव गांव पहुंचने पर पसर गया सन्नाटा, बेसुध हो गई पत्नी

सुन्दरपुरा निवासी पुलिस कांस्टेबल का मंगलवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। गांव में शव पहुंचने पर सन्नाटा पसर गया। पत्नी ममता बेसुध हो गई।

3 min read
Google source verification
constable killed rajasthan accident rajasthan

कोटपूतली। सुन्दरपुरा निवासी पुलिस कांस्टेबल का मंगलवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। नीमकाथाना जिले के पाटन थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर ओवरलोड ट्रेलर के पुलिस की जीप पर पलटने से तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें सुन्दरपुरा निवासी कांस्टेबल महिपाल कसाना (32) भी शामिल थे।

शव के शाम को गांव पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार से इकलौते वारिस का साया उठाने से परिजन विलाप करने लगे। पत्नी ममता बेसुध हो गई। गांव में जिसने हादसे के बारे में सुना वह सन्न रह गया। शव के गांव पहुंचने पर सन्नाटा पसर गया। कांस्टेबल महिपाल का चयन 2012 में राजस्थान पुलिस में हुआ था।

4 वर्ष की आयु में पिता का साया सिर से उठ गया था

महिपाल जब चार वर्ष के थे उसी समय उनके पिता लीलाराम का साया सिर से उठ गया था। उन्होंने मेहनत कर बीए तक शिक्षा ग्रहण की। इनके परिवार में माता मिश्रली देवी (65), पत्नी ममता (32), पुत्र हर्षित (8) व पुत्री हर्षिता (5) है। दिवंगत जवान के चार बहनें हैं। दिवंगत कांस्टेबल का गमगीन माहौल में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया।

पुलिस की टुकडी ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए तीन चक्र गोलियां दागी। कोटपूतली उप अधीक्षक राजेन्द्र बुरडक, नीमकाथाना उप अधीक्षक अनुज डाल, आरपीएस राजेश कसाना, कोटपूतली थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा व पाटन एसएचओ महेन्द्र कुमार मीणा आदि ने पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, करण पटेल, देव कसाना, सांवत गुर्जर, भीम पटेल, बाबूलाल कसाना, इन्द्राज कसाना, सरपंच यादराम कसाना व रामावतार गुर्जर आदि मौजूद रहे।

टेलर के नीचे दबने से पुलिस जीप चकनाचूर

पाटन (नीमकाथाना) थाना क्षेत्र के मीणा का नांगल में रोड़ी से भरा ट्रेलर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया। हादसे में दो पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक घायल कांस्टेबल की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा नीमकाथाना जिले के पाटन में मंगलवार दोपहर 12:30 बजे हुआ। हादसा इतना भीषण था कि पुलिस की गाड़ी चकनाचूर हो गई।

जानकारी के अनुसार पाटन थाने में तैनात कॉन्स्टेबल महिपाल, ड्राइवर कॉन्स्टेबल भंवरलाल और शीशराम सरकारी जीप से थाने वापस लौट रहे थे। इस दौरान पाटन थाने से 7 किलोमीटर पहले रामपुरा की घाटी के पास हरियाणा की ओर जा रहा रोड़ी से भरा ओवरलोड ट्रेलर पुलिस की जीप पर पलट गया। हादसे में कांस्टेबल महिपाल और भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक पुलिसकर्मी शीशराम गंभीर घायल हो गया।

जिसे कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। कांस्टेबल महिपाल कोटपूतली के ग्राम सुंदरपुरा निवासी है। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर पलटने के बाद गाड़ी चकनाचूर हो गई। मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सूचना पर पाटन थाना पुलिस और नीमकाथाना डीएसपी अनुज दल, एएसपी गिरधारी लाल शर्मा, एसपी परवीन नायक नुनावत, एसडीएम राजवीर यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।