
जयपुर. राजधानी के एक सरकारी अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यहां कोल्ड स्टोरेज से वैक्सीन की 32 वाइल चोरी हो गई। जिनमें 320 डोज थी। जिससे अस्पताल में हड़कम्प मच गया है। इसको लेकर अधीक्षक ने बुधवार को शास्त्री नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी करने का मामला दर्ज कराया है। मान जा रहा है कि संभवतया देश में कोरोना वैक्सीन की चोरी का यह पहला मामला है।
हरिबक्श कावंटिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लीनेश्वर हर्षवर्धन ने बताया कि 12 अप्रेल को सेंटर को डोज मिली थी। शाम को अस्पताल से उन्हें सूचना मिली की स्टॉक में को.वैक्सीन की 32 वाइल (320 डोज) कम है। इसके बाद तुरंत विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई और उक्त मामले की जांच के लिए अस्पताल में एक कमेटी बनाई गई। इसके बाद बुधवार को शास्त्री नगर पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
स्टोरेज सेंटर से ही चोरी की आशंका
उन्होंने बताया कि वैक्सीन स्टोरेज सेंटर से ही चोरी होने की आंशका नजर आ रही है। वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। उसकी भी पड़ताल की जा रही है। इधर, सामने आया किए स्टोरेज सेंटर के पास लगा कैमरा खराब है। ऐसे में इस घटना में अस्पताल के कर्मचारी का हाथ होने की आंशका भी जताई जा रही है। उनका कहना है किए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उसके आधार पर ही अब जांच होगी। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इधरए सीएमएचओ डॉ नरोत्तम शर्मा का कहना है किए उक्त मामले की जांच अब पुलिस करेगी। मामला दर्ज हो चुका है। उसके आधार पर ही कारण स्पष्ट हो पाएंगे।
Published on:
14 Apr 2021 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
