
4 August 2020 Ka Panchang
जयपुर.
आज भाद्रपद कृष्णा प्रतिपदा और मंगलवार का दिन है. सुबह 8 बजकर 11 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा, उसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र लग जायेगा। इसके अलावा रात 8 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर 9 तारीख की शाम 7 बजकर 6 मिनट तक पंचक रहेंगे। पंचक से बचने के लिए नया काम दिन में ही शुरू कर दें. आज हनुमानजी की पूजा या उनका दर्शन जरूर करें। कोई अहम काम हो तो मंदिर में जाकर उन्हें चोला चढ़ाएं और हनुमानचालीसा का पाठ करें।
आज का पंचांग
भाद्रपद कृष्णा प्रतिपदा मंगलवार विक्रम संवत् 2077।
सौर श्रावण मास प्रविष्टे 20 जिल्हिजा 13 हिजरी 1441।
सूर्य— दक्षिणायण, उत्तर गोल, वर्षा ऋतुः।
प्रतिपदा तिथि रात्रि 09 बजकर 55 मिनट तक उपरान्त द्वितीया तिथि का आरंभ।
श्रवण नक्षत्र प्रातः 08 बजकर 11 मिनट तक उपरान्त धनिष्ठा नक्षत्र का आरंभ
सौभाग्य योग अगले दिन तड़के 05 बजकर 15 मिनट तक उपरान्त शोभन योग का आरंभ।
बालव करण प्रातः 09 बजकर 42 मिनट तक उपरान्त तैतिल करण का आरंभ
चन्द्रमा रात्रि 08 बजकर 47 मिनट तक मकर उपरान्त कुम्भ राशि पर संचार करेगा।
आज के शुभ मुहूर्तः
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 54 मिनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से 03 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।
निशीथ काल मध्यरात्रि 12 बजकर 06 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक।
अमृत काल सुबह 10 बजकर 32 मिनट से 12 बजकर 13 मिनट तक रहेगा।
गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 56 मिनट से 07 बजकर 20 मिनट तक।
ब्रह्म मुहूर्त अगले दिन सुबह 4 बजकर 20 मिनट से 5 बजकर 3 मिनट तक।
आज के अशुभ मुहूर्तः
राहुकाल दोपहर 03 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक।
सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा।
दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा।
दिशा शूल उत्तर
मंगलवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- रोग पहला- काल
दूसरा- उद्वेग दूसरा- लाभ
तीसरा- चर तीसरा- उद्वेग
चौथा- लाभ चौथा- शुभ
पांचवां- अमृत पांचवां- अमृत
छठा- काल छठा- चर
सातवां- शुभ सातवां- रोग
आठवां- रोग आठवां- काल
चौघडिय़ा का उपयोग नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है. अमृत, शुभ, लाभ और चर को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ा- रोग, काल और उद्वेग को शुभ काम के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है।
Published on:
04 Aug 2020 07:25 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
