22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूटी पर चार लड़कियां सवार थी, लड़का चला रहा था… रात एक बजे जयपुर की सड़कों पर कर दिया कांड..

प्रताप नगर में मोहन ढाबा चौराहे की यह घटना है। पुलिस वाले और पास ही जमा लोग लड़कियों को समझाते रहे लेकिन वे नहीं मानें। लड़कियां होने के कारण पुलिसवाले भी हाथ नहीं उठा सके। बाद में प्रताप नगर थाने से मदद बुलाई गई और सभी को हिरासत में लिया गया।

2 min read
Google source verification
police

Sex racket running under the guise of business in the city

जयपुर
बिना नंबरी स्कूटी....। रात के एक बजे....। एक ही स्कूटी पर सवार चार लड़कियां और एक लड़का....। पुलिसवालों ने नाकाबंदी पर रोककर पूछताछ की तो पुलिसवालों को पीट दिया। जयपुर के प्रताप नगर में रविवार देर रात की यह घटना है। सोमवार रात इस मामले में पुलिसकर्मी ने केस दर्ज कराया है। इस घटना के बाद अब प्रताप नगर पुलिस कार्रवाई कर रही है। प्रताप नगर में मोहन ढाबा चौराहे की यह घटना है। पुलिस वाले और पास ही जमा लोग लड़कियों को समझाते रहे लेकिन वे नहीं मानें। लड़कियां होने के कारण पुलिसवाले भी हाथ नहीं उठा सके। बाद में प्रताप नगर थाने से मदद बुलाई गई और सभी को हिरासत में लिया गया।

पार्टी करके आ रहे थे, शराब के नशे में थे आरोपी
प्रताप नगर थाने में दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने बताया कि यातायात शाखा में हैड कांस्टेबल बृजेश शर्मा अपने दो अन्य साथियों के साथ मय हथियार के नाकाबंदी कर रहे थे। प्रताप नगर में स्थित मोहन ढाबा चौराहे के नजदीक नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटी पर एक लड़का और चार लड़कियां थीं। बिना नंबरी स्कूटी पर सवार लड़के लड़कियों को रोका गया तो उन्होनें उतरते ही अभद्रता कर दी। हैड कांस्टेबल ने समझाने की कोशिश की तो उसकी वर्दी फाड दी। साथी सिपाहीयों ने बीच बचाव किया तो उनमें से एक के हाथ से वायरलैस सैट छीनकर हैड कांस्टेबल बृजेश शर्मा का सिर फोड़ दिया।

चेहरे और गर्दन पर नाखून लगा दिए। बृजेश शर्मा और उनके दोनो साथियों से मारपीट की गई। जमीन पर पटककर पीटा गया। इस दौरान प्रताप नगर थाने से मदद मांगी गई तो वहां से आई पुलिस टीम ने बीच बचाव किया। लेकिन उसके बाद भी लड़कियां पुलिसवाले को पीटती रहीं। बाद में सभी को हिरासत में लिया गया। बृजेश शर्मा की ओर से दी गई रिपोर्ट में रोहित, आरती, नीलम, भारती और बिट्टू पर केस दर्ज किया गया है। हैड कांस्टेबल बृजेश शर्मा का मेडिकल कराया गया है।