18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार ने 495 स्कूल किए मर्ज से अलग

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक हैं विद्यालय, अब स्कूलों के खाली भवन आएंगे काम, पिछली सरकार में मर्ज हुए थे स्कूल

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Apr 10, 2020

495 schools separated from government merge

सरकार ने 495 स्कूल किए मर्ज से अलग

जयपुर। पिछली सरकार के समय मर्ज हुए सरकारी स्कूलों को अब सरकार ने मर्ज से अलग कर दिया है। ये स्कूल अब फिर से अलग से संचालित होंगे। जानकारी के अनुसार इन स्कूलों को डीमर्ज किया गया है। सत्र 2020—21 से ही इन स्कूलों को अलग से संचालित किया जाएगा। प्राथमिक स्तर पर न्यूनतम 15 नामांकन और उच्च प्राथमिक स्तर पर न्यूनतम 30 का नामांकन होने पर ही स्कूल शुरू हो सकेगा। इसके साथ ही स्कूल का स्वयं का भवन भी जरूरी होगा। इन स्कूलों को मर्ज से अलग कर फिर से खोलने की सरकार ने स्वीकृति दे दी है। इन स्कूलों को जब मर्ज किया तो बहुत से विद्यार्थियों ने दूरी अधिक होने के कारण या फिर सड़क पार कर दूसरी ओर स्कूल होने की वजह से बहुत से विद्यार्थियों ने पढ़ाई छोड़ दी थी। अब सरकार के निर्णय के बाद इन स्कलों को फिर से वहीं पुराने स्थान पर शुरू किया जाएगा, जिससे विद्यार्थी शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे।

इन स्कूलों को किया जाएगा डीमर्ज
जयपुर के 26, अलवर के 4, सीकर 15, दौसा 17, सवाईमाधोपुर 5, करौली 20, धौलपुर 10, बीकानेर 27, चुरू 17, हनुमानगढ़ 5, गंगानगर 14, बांसवाड़ा 4, राजसमंद 18, अजमेर 3, नागौर 10, टोंक 48, कोटा 8, बूंदी 4, जोधपुर 67, जैसलमेर 91, पाली 7 और बाड़मेर के 75 स्कूलों को एकीकरण से अलग किया गया है। अब ये स्कूल फिर से अलग होकर खुल सकेंगे।