31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुरेशी व माहांती सहित पांच सीजे का तबादला, 8 न्यायाधीशों को बनाया सीजे

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 16 सितंबर को की थी सिफारिश

less than 1 minute read
Google source verification
Supreme Court Recruitment 2019

Supreme Court Recruitment 2019

जयपुर। केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की 16 सितंबर की सिफारिश मानते हुए राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित 13 हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर दिए। इनमें से पांच मुख्य न्यायाधीशों का तबादला किया गया है, जबकि 8 न्यायाधीशों को पदोन्नति देकर मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। इनमें सबसे प्रमुख नाम त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरेशी का है, जिनको अब राजस्थान हाईकोर्ट की जिम्मेदारी दी गई है। कुरेशी की जगह राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत माहांती को त्रिपुरा भेजा गया है।
त्रिपुरा के मुख्य न्यायाधीश कुरेशी व मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक के तबादले को लेकर काफी चर्चाएं हैं। न्यायाधीश कुरेशी को जहां पहली बार किसी बड़े हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की जिम्मेदारी मिली है, वही न्यायाधीश रफीक का मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद तीसराी बार तबादला हो रहा है और वे चौथे हाईकोर्ट की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। मुख्य न्यायाधीशों के तबादले और पदोन्नति की अधिसूचना केन्द्र सरकार ने शनिवार को जारी की।
इनका तबादला
नाम————————————————————सीजे पद पर तबादला
न्यायाधीश अकील कुरेशी————————त्रिपुरा से राजस्थान
न्यायाधीश इंद्रजीत माहांती———————राजस्थान से त्रिपुरा
न्यायाधीश मोहम्मद रफीक——————मध्यप्रदेश से हिमाचल प्रदेश
न्यायाधीश अरुप कुमार गोस्वामी————आंध्रप्रदेश से छत्तीसगढ़
न्यायाधीश विश्वनाथ सोमाददर—————मेघालय से सिक्किम
इनको मिली पदोन्नति

नाम————————————————————सीजे
न्यायाधीश राजेश बिंदल—————इलाहाबाद
न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव————कलकत्ता
न्यायाधीश पी के मिश्रा——————आ्ंध्रप्रदेश
न्यायाधीश रितु राज अवस्थी————कर्नाटक
न्यायाधीश सतीश चन्द्र शर्मा————तेलंगाना
न्यायाधीश अरविंद कुमार———————गुजरात
न्यायाधीश आर वी मलिमथ————मध्यप्रदेश
न्यायाधीश रंजीत वी मोरे——————मेघालय