
जयपुर। राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। जयपुर में राजस्थान राइफल एसोसिएशन की महिला खिलाड़ियों ने एक कोच के खिलाफ यौन छेड़छाड़ और अन्य मामलों को लेकर शिकायत दी है। इसको सत्यापन करने के बाद महिला खिलाड़ियों की शिकायत पर मालवीय नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शूटिंग रेंज मालवीय नगर थाना क्षेत्र में है। पोक्सो समेत अन्य कई धाराओं में ये केस दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। शशिकांत नाम के एक कोच के खिलाफ यह एफआईआर कराई गई है। केस की जांच मालवीय नगर थानाधिकारी पूनम कुमार कर रही हैं।
दरअसल पांच महिला शूटर्स ने एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारियों को यह शिकायत दी थी। ये पदाधिकारी खेल से करीब बीस सालों से जुड़े हुए हैं। इनको दी गई शिकायत में बताया गया कि कोच ने विदेश में टूर्नामेंट के दौरान भी काबू करने की कोशिश की। दर्ज एफआईआर में पांच खिलाड़ी हैं। जिनमें तीन की उम्र 18 साल से कम है। दो अन्य की उम्र बीस और बाइस साल है। 22 साल की खिलाड़ी ने शिकायत में बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय राइफल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वे लोग पूरी टीम के साथ इटली गए थे। वहां पर कोच ने दबाव बनाया कि जूनियर खिलाड़ियों को अलग रूम में ठहरा दिया जाए और सीनियर खिलाड़ी कोच के साथ ही रहें।
यह भी पढ़ें : दादा की उम्र के व्यक्ति के साथ 25 साल की नर्स ने कर दी गंदी बात, एक्यूप्रेशर देने के नाम पर जबरन कमरे में ले गई, इस हालात में मिले बुजुर्ग
साथ ही कोच पर शराब जबरन पिलाने के आरोप भी लगाए। कोच पर वाट्स एप कॉल पर गंदे वीडियो भेजने के भी आरोप लगाए गए हैं। एसएचओ मालवीय नगर पूनम कुमारी ने बताया कि एफआईआर में कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। उनकी जांच कर रहे हैं। कोच जयपुर के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है जिन कोच पर आरोप लगा गए हैं वो कोच महिला खिलाड़ियों पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
Updated on:
10 Oct 2023 04:08 pm
Published on:
10 Oct 2023 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
