24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईटीआई संस्थानों के 50 हजार प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगा सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के अध्ययनरत 50 हजार प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण देने के लिए 11.50 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Aug 18, 2023

CM ashok gehlot

अशोक गहलोत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के अध्ययनरत 50 हजार प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण देने के लिए 11.50 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

प्रस्ताव के अनुसार आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों को प्रभावी संवाद एवं लेखन, उत्कृष्ट व्यक्तित्व निर्माण, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, रेज्यूमे लेखन, साक्षात्कार में सफल होने हेतु आवश्यक निपुणता, समय एवं तनाव प्रबंधन, संगठनात्मक कौशल, सकारात्मकता आदि से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थी को 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पर होने वाला व्यय राजस्थान व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद् (आरसीवीईटी) की ओर से वहन किया जाएगा।

गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश की आईटीआई संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं का कौशल उन्नयन हो सकेगा तथा वे विषय विशेषज्ञता के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त कर सकेंगे।

पुलिस थाने में क्रमोन्नत

सवाई माधोपुर जिले की बहरावण्डा खुर्द पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही, इसके संचालन हेतु 40 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।

प्रस्ताव के अनुसार, स्वीकृत पदों में पुलिस निरीक्षक का 1, उप निरीक्षक व कॉन्स्टेबल ड्राईवर के 2-2, सहायक उप निरीक्षक व हैड कॉन्स्टेबल के 4-4 तथा कॉन्स्टेबल के 27 पदों सहित कुल 40 नवीन पद शामिल हैं। प्रस्तावित पुलिस थाने के अधीन 32 राजस्व गांव होंगे।