scriptGood News: 800 बसों की मिलेगी सौगात, नई भर्ती का भी रास्ता साफ | 500 diesel and 300 electric buses | Patrika News
जयपुर

Good News: 800 बसों की मिलेगी सौगात, नई भर्ती का भी रास्ता साफ

Rajasthan Roadways: प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की कार्य योजना को भी मूर्त रूप दिए जाने पर तेजी से काम किया जा रहा है।

जयपुरNov 29, 2024 / 09:58 pm

rajesh dixit

rajasthan_roadways_bus.jpg

जयपुर। राजस्थान रोडवेज के इतिहास में एक नई शुरुआत की पटकथा लिखी गई है। निगम की 309वीं संचालक मंडल बैठक में बसों के बेड़े को विस्तार देने और युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलने पर मुहर लगाई गई। आने वाले दो वर्षों में 500 डीजल और 300 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने की कार्य योजना तैयार की जाएगी। बैठक में निगम के वित्तीय हालात और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया।

निगम अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा, “यात्रियों को आरामदायक और सुलभ यात्रा अनुभव देने के लिए यह कदम उठाया गया है। इलेक्ट्रिक बसों की कार्य योजना को तेजी से अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं।”

भर्तियों का रास्ता साफ

बैठक में युवाओं के लिए रोजगार के कई नए अवसर भी सृजित किए गए। कनिष्ठ सहायक, चालक, कनिष्ठ अभियंता (सिविल), आर्टिजन ग्रेड 3 जैसे विभिन्न पदों पर भर्तियों को मंजूरी दी गई। साथ ही, भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और योग्य उम्मीदवारों को मौका देने के लिए पात्रता मानदंड में संशोधन किया गया।
अप्रेंटिसशिप वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने के प्रावधान को हटाने और भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम को सरकार के समकक्ष बनाने जैसे फैसलों से प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें

रेल यात्री ध्यान दें: अब वन्दे भारत ट्रेन का कल से इस स्टेशन पर भी होगा स्टॉपेज

वित्तीय प्रबंधन पर जोर

बैठक में निगम की वित्तीय स्थिति सुधारने और संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने की योजना पर भी चर्चा हुई। वित्तीय संस्थानों से सहयोग लेने और संचालन को बेहतर बनाने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

Hindi News / Jaipur / Good News: 800 बसों की मिलेगी सौगात, नई भर्ती का भी रास्ता साफ

ट्रेंडिंग वीडियो