3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब ! बड़ा कारोबार है, बड़ा लोन दे सको तो बात करें और बैंक मैनेजर को ही लगा दिया 6 करोड़ का चूना

बैंक प्रबंधक ने इस मामले की शिकायत जयपुर के विश्वकर्मा थाने में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Fraud in SBI

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है। खुद को व्यापारी बताकर एक ठग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र शाखा से करोड़ों का लोन लिया और बाद में फरार हो गया। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी विकास अग्रवाल मुरलीपुरा स्कीम में रहता है। उसने स्वयं को एक प्रतिष्ठित व्यवसायी बताते हुए बैंक अधिकारियों को गुमराह कर करीब 5.90 करोड़ रुपए का लोन लिया था। बैंक प्रबंधन का कहना है कि आरोपी ने लोन की प्रक्रिया के दौरान फर्जी दस्तावेज जमा किए और धनराशि प्राप्त करने के बाद अन्य लोगों के साथ मिलकर बैंक को धोखा दिया। जब बैंक ने लोन की रिकवरी के लिए संपर्क किया, तो उसका फोन बंद मिला और वह अपना ठिकाना बदल चुका था।

फर्जी दस्तावेजों का किया इस्तेमाल

बैंक प्रबंधक ने इस मामले की शिकायत विश्वकर्मा थाने में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला सुनियोजित ठगी का लग रहा है। आरोपी ने बैंक से मोटी रकम लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और फिर फरार हो गया। पुलिस टीम उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी संभव है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में प्याज के नाम पर हो गया बड़ा धोखा, लाखों रुपए की लग गई चपत