
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजस्थान के जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है। खुद को व्यापारी बताकर एक ठग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र शाखा से करोड़ों का लोन लिया और बाद में फरार हो गया। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी विकास अग्रवाल मुरलीपुरा स्कीम में रहता है। उसने स्वयं को एक प्रतिष्ठित व्यवसायी बताते हुए बैंक अधिकारियों को गुमराह कर करीब 5.90 करोड़ रुपए का लोन लिया था। बैंक प्रबंधन का कहना है कि आरोपी ने लोन की प्रक्रिया के दौरान फर्जी दस्तावेज जमा किए और धनराशि प्राप्त करने के बाद अन्य लोगों के साथ मिलकर बैंक को धोखा दिया। जब बैंक ने लोन की रिकवरी के लिए संपर्क किया, तो उसका फोन बंद मिला और वह अपना ठिकाना बदल चुका था।
बैंक प्रबंधक ने इस मामले की शिकायत विश्वकर्मा थाने में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला सुनियोजित ठगी का लग रहा है। आरोपी ने बैंक से मोटी रकम लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और फिर फरार हो गया। पुलिस टीम उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी संभव है।
Updated on:
27 Mar 2025 05:35 pm
Published on:
27 Mar 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
