
property issue
शहर की शहीद वाली ढाणी में शुक्रवार को ससुर की सम्पत्ति पाने के लिए दो धड़ों में बंटे उसके 6 दामादों में आपस में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। इसमें दोनों पक्षों के 17 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर झगड़ा शांत कराया तथा घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एक जने को जयपुर रैफर कर दिया।
तीन बीघा जमीन, नहीं है पुत्र
कोतवाली थानाप्रभारी देवेन्द्र प्रतापसिंह ने बताया कि शहीद की ढाणी निवासी कजोड़ के 6 पुत्रियां हैं तथा पुत्र नहीं है। उसने सभी पुत्रियों का विवाह कर दिया है। उसके तीन बीघा जमीन है। इसी जमीन को हथियाने के लिए सभी दामाद में आपस में झगड़ा हो गया। चार दामाद एक तरफ तो दो एक तरफ हो गए। इससे दो पक्षों में हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। इसमें सभी 17 जने घायल हो गए। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।
यह हुए घायल
घायलों में एक पक्ष के शहीद की ढाणी निवासी बाबूलाल सैनी, बांसखोह निवासी कैलाश सैनी, गोविंद, मोहनलाल, लोकेश, लल्ली, गोपी, कमली व लक्ष्मा हैं। दूसरे पक्ष की आलूदा निवासी मंजू देवी, सैंथल निवासी गिर्राज सैनी, आलूदा निवासी बाबलू, सैंथल निवासी संतोष, लक्ष्मण, सीताराम, अनोखी व शांति देवी सैनी है। इनमें से बाबूलाल के गंभीर चोट होने के कारण दौसा जिला अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया गया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
