
मिथ्या
जयपुर. पन्द्रहवां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) कई मायनों में खास होगा। फेस्टिवल में जिस तरह इंडियन पैनोरमा की 12 फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, ठीक उसी तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म के चर्चित एक्टर्स द्वारा अभिनीत छह वेब सीरीज भी दिखाई जाएंगी। जिफ का आयोजन जयपुर में 6 से 10 जनवरी तक किया जाएगा।
जिन वेब सीरीज को फेस्टिवल में दिखाया जाएगा, उनमें से एक है 'मिथ्या' (Mithya)। रोहन सिप्पी निर्देशित इस वेब सीरीज से अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी ने एक्टिंग डेब्यू किया है। 'मिथ्या' एक टीचर और स्टूडेंट के बीच माइंड गेम की कहानी है, जिसकी शुरुआत क्लास में होती है और अंत जेल की सलाखों के पीछे। क्लास में शुरू हुआ शह-मात का खेल उस वक्त खूनी हो जाता है, जब एक कत्ल होता है। इस बीच बहुत कुछ ऐसा होता है, जो दोनों की निजी जिंदगी से संबंधित और प्रेरित है। इसमें अवंतिका के अलावा हुमा कुरैशी, परमब्रत चटर्जी, रजित कपूर, इंद्रनील सेनगुप्ता और समीर सोनी भी प्रमुख रोल में हैं।
टीवी चैनल्स की प्रतिस्पर्धा...
फेस्टिवल में वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' (The Broken News) भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस वेब सीरीज से अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है। 'द ब्रोकन न्यूज' की कहानी दो प्रतिद्वंद्वी न्यूज चैनलों के इर्द-गिर्द घूमती है और पत्रकारिता की दुनिया में झूठ, प्यार और संघर्ष को सामने लाती है। विनय वैकुल निर्देशित इस वेब सीरीज मे सोनाली के साथ ही जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर भी लीड रोल में हैं।
सचिन पाठक निर्देशित वेब सीरीज 'रंगबाज: डर की राजनीति' (Rangbaaz: Darr Ki Rajneeti) भी जिफ में दिखाई जाएगी। यह एक बाहुबली के राजनेता बनने के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें विनीत कुमार, आकांक्षा सिंह, विजय मौर्य, प्रशांत नारायणन और राजेश तैलंग अहम किरदारों में हैं।
थ्रिलर सीरीज 'मुखबिर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई' (Mukhbir - The Story of a Spy) की कहानी एक जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है। शिवम नायर और जयप्रद देसाई निर्देशित 'मुखबिर' में जैन खान दुर्रानी, प्रकाश राज, आदिल हुसैन और जोया अफरोज ने अभिनय किया है।
'सास बहू' का खट्टा-मीठा 'अचार'
अपूर्व सिंह कार्की निर्देशित वेब सीरीज 'सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड' (Saas Bahu Achaar Pvt. Ltd.) में अमृता सुभाष, यामिनी दास, अनूप सोनी, आनंदेश्वर द्विवेदी और अंजना सुखानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड' सुमन की कहानी है जो पति दिलीप से अलग हो चुकी है। उसके बच्चे पिता के पास रहते हैं। उसे बच्चों को अपने साथ रखना है, पर पैसे की कमी है। जीवन में घर चलाने के अलावा सुमन ने कुछ किया नहीं है। वह पढ़ी-लिखी भी नहीं है, पर उसे अचार बनाना आता है तो पैसे के लिए वह शुरू करती है अचार का बिजनेस।
इनके अलावा प्रशांत पांडियाराज की तमिल थ्रिलर 'विलंगु' (Vilangu) का भी प्रदर्शन होगा। इसमें विमल, इनिया, मुनीशकांत, बाला सरवनन, आरएनआर मनोहर और रेशमा अहम रोल में हैं। जिफ के फाउंडर हनु रोज ने बताया कि ये वेब सीरीज फेस्टिवल के दौरान 7 जनवरी को जीटी सेंट्रल स्थित आइनॉक्स में दोपहर 3.00 बजे से दिखाई जाएंगी।
Published on:
13 Dec 2022 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
