
JDA Expansion: जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ने जा रहा है। माना जा रहा है कि मौजूदा दायरे से सीमा दोगुना तक हो जाएगी। इसके लिए जेडीए से सरकार के पास फाइल भेज दी है। वहां से अनुमति मिलने के बाद जेडीए जमीन पर काम शुरू कर देगा। जेडीए अधिकारियों की मानें तो जेडीए रीजन में 633 नए गांव शामिल किए जाएंगे। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद जेडीए अधिसूचना जारी करेगा। जेडीए नए रीजन को ध्यान में रखते हुए नया मास्टर प्लान बनाया जाएगा।
अधिकृत समिति ने पहले जेडीए रीजन में 272 नए गांवों को शामिल करना प्रस्तावित किया था। इसके तहत जेडीए रीजन मौजूदा 3 हजार वर्ग किलोमीटर से बढ़ाकर 4 हजार वर्ग किलोमीटर किया जाना प्रस्तावित था। जयपुर शहर के चारों तरफ विकास की संभावनाओं को देखते हुए इसे और बढ़ाने पर विचार किया गया। इसके लिए समिति ने जयपुर शहर के चारों तरफ 100 किलोमीटर परिधि क्षेत्र का अध्ययन किया है।
इस क्षेत्र में मौजूद रेलवे लाइन, अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम, कन्वेंशन सेंटर, हवाई अड्डा, विभिन्न राजमार्ग, औद्योगिक क्षेत्र, मंडियां, रिंग रोड, पर्यटन स्थल, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, आर्थिक विकास केन्द्र, तहसील मुख्यालय, नगरपालिका मुख्यालय, पंचायत मुख्यालय आदि के कारण हो रही आर्थिक गतिविधियों और इनके कारण आस-पास के इलाके में भविष्य में होने वाली आर्थिक गतिविधियों को लेकर अध्ययन किया गया। इन गतिविधियों के साथ भावी विकास को भी अध्ययन में शामिल किया गया। इसके बाद जाकर जेडीए रीजन को वर्तमान से दोगुना बढ़ाने का समिति ने महत्वपूर्ण फैसला किया।
-जेडीए रीजन में वर्तमान में जयपुर ग्रेटर नगर निगम, जयपुर हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र, चौमूं, बगरू, बस्सी व वाटिका आते हैं।
-जेडीए की अधिकृत समिति के फैसले के मुताबिक शाहपुरा, जोबनेर, चाकूस, दूदू और फागी नगर पालिका के नगरीय क्षेत्र के -गांवों को भी शामिल किया जाएगा। इन नई नगर पालिकाओं की सीमा के इलाके में नगर पालिका ही काम करेंगी।
-जेडीए रीजन टोंक रोड पर चाकसू के मास्टर प्लान की सीमा तक बढ़ेगा।
-फागी रोड पर फागी के आस-पास तक, अजमेर रोड पर दूदू के आस-पास तक।
-कालवाड़ रोड पर जोबनेर के मास्टर प्लान की सीमा तक जेडीए रीजन में बढ़ोतरी होगी।
-चौमूं रेनवाल रोड पर कालाडेरा तक, सीकर रोड पर उदयपुरिया मोड़ के आस-पास तक।
-चौमूं अजीतगढ़ रोड पर सामोद के आस-पास तक, दिल्ली रोड पर शाहपुरा के मास्टर प्लान की सीमा तक।
-आगरा रोड पर जयपुर जिले की सीमा तक जेडीए रीजन का विस्तार किया जाएगा।
-जेडीए रीजन में शामिल किए जाने से इन 633 नए गांवों का नियोजित विकास हो सकेगा।
-भविष्य की आवश्यकता के अनुसार सार्वजनिक सुविधाएं और रोड नेटवर्क सुनिश्चित किया जा सकेगा।
-जेडीए रीजन के नए मास्टर प्लान के दायरे में शामिल होने से इन नए गांवों का भी लैंड यूज प्लान निर्धारित होगा।
-लैंड यूज प्लान निर्धारित होने से इन गांवों में नियोजित बसावट हो सकेगी।
-मास्टर प्लान के तहत जोनल प्लान और सेक्टर प्लान निर्धारित होने से सड़कों के लिए भूमि आरक्षित की जा सकेगी।
Published on:
15 Mar 2025 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
