29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर 70 साल के बुजुर्ग दंपत्ति ने किसी का क्या बिगाड़ा था जो इस हालात में मिले पति-प​त्नी

Chandwaji थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि दम्पती अकेले ही रहते थे, बच्चे माता पिता से अलग रहते थे।

less than 1 minute read
Google source verification
आखिर 70 साल के बुजुर्ग दंपत्ति ने किसी का क्या बिगाड़ा था जो इस हालात में मिले पति-प​त्नी

आखिर 70 साल के बुजुर्ग दंपत्ति ने किसी का क्या बिगाड़ा था जो इस हालात में मिले पति-प​त्नी

जयपुर/गठवाड़ी/चंदवाजी. चंदवाजी थाना क्षेत्र के अचरोल कस्बे स्थित इंदिरा कॉलोनी में मंगलवार को वृद्ध दंपत्ती के शव घर में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर चंदवाजी थानाधिकारी उदय सिंह यादव व अचरोल चौकी प्रभारी राकेश यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर एफएसएल व डॉग स्कवायड की टीम भी मौके पहुंची और जानकारी जुटाई। पुलिस ने बताया कि दम्पती अकेले ही रहते थे। बच्चे माता पिता से अलग रहते थे। जानकारी के अनुसार मृतक दम्पत्ती की पोती जब शाम को दादा-दादी को संभालने गई तो दोनों मकान के चौक में चारपाई पर अलग-अलग पड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें: उदयपुर के कन्हैयालाल को सुरक्षा नहीं, तो भगवा फहराने वालों पर एफआईआर !

मृतक महिला के मुंह पर तकिया था वहीं मृतक पुरुष के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। ये देखकर पोती घबराकर वहां से भाग गई और अपने माता-पिता को इसकी सूचना दी। इसके बाद वहां काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार मृतक मनभरी देवी (70) व कजोड़ मल हरिजन (75) है।

यह भी पढ़ें: किन्नर समाज की अध्यक्ष मुस्कान बाई इस कारण अचानक पहुंच गई SP के पास

कचरा बीनने का काम करता था मृतक

लोगों ने बताया कि कजोड़ मल हरिजन कचरा बीनने का काम करता था। जबकि उसकी पत्नी मनभरी देवी बकरी चराने का काम करती थी। दोनों अपने बच्चों से अलग दूसरे मकान में अलग रहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा था। पुलिस प्रथम दृष्ट्या मामले को हत्या का मान रही है।