1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार की लापहरवाही का खामियाजा भुगत रहें स्टूडेंट्स, 742 छात्रों की अटकी छात्रवृत्ति

विद्यार्थियों के बैंक खातों में छात्रवृत्ति राशि हस्तांतरित कर प्रमाण-पत्र भेजने को कहा है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Dec 23, 2017

scholarships

जयपुर।


विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति कॉलेज प्राचार्यों की लापरवाही से अटक गई है। राज्य सरकार की ओर से उच्च शिक्षा के लिए मिलने वाली छात्रवृत्ति वर्ष 2012-13 से 2016-17 तक अटकी पड़ी है। प्रदेश के भीलवाड़ा, कालाडेरा जयपुर , झालावाड़ और उदयपुर नोडल कॉलेजों की छात्रवृत्ति लंबी समय से छात्रों को नहीं मिली है। इन चारों नोडल कॉलेजों के 742 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अभी तक बकाया है।

विद्यार्थियों के बैंक खातों में छात्रवृत्ति राशि हस्तांतरित कर प्रमाण-पत्र भेजने को कहा...
कॉलेज शिक्षा आयुक्तलाय के वित्तीय सलाहाकार ने इन चारों नोडल कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि छात्रवृत्ति के इन प्रकरणों का तुरंत निस्तारण करें। वित्तीय सलाहकार ने इसे घोर लापरवाही माना है। उन्होंने इन कॉलेजों के जिला नोडल अधिकारी और कॉलेज प्राचार्यों को पत्र भेजकर कहा है कि विद्यार्थियों के बैंक खातों में छात्रवृत्ति राशि हस्तांतरित कर प्रमाण-पत्र भेजने को कहा है। इस संबंध में कोई भी शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

इन नोडल कॉलेजों की बकाया है छात्रवृत्ति...
- माणिक्य लाल वर्मा, राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा 3 छात्र
- आरएल सहरिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालाडेरा जयपर 268 छात्र
- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ 260 छात्र
- राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर 211 छात्र

इधर, अंग्रेजी के शिक्षकों को मिली राहत...
प्रदेशभर में शिक्षकों के लिए शुरू होने वाले अंग्रेजी विषय के आवासीय शिविर को अभी फिलहाल स्थगित कर दिया है। आगामी तिथि अभी तय नहीं की है। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त आयुक्त जस्साराम चौधरी ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं और बताया है कि कक्षा 6 से 8 का अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण स्थगित किया गया है।

गौरतलब है कि...
प्रारंभिक कक्षाओं को पढ़ाने वाले अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषय के शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण शिविर लगाने थे। अब अंग्रेजी का शिविर स्थगित कर दिया है। इसके बाद गणित और विज्ञान के शिक्षक भी शिविर स्थगित करने की बात कर रहे हैं।