
जयपुर।
राजस्थान की मुख्यमंत्री का विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने 7th Pay Commission लागू करने पर आभार जताया है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (एकीकृत), अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) तथा अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने सीएम से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की।
कर्मचारियों ने दीपावली के अवसर पर दिए गए इस तोहफे के लिए आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने पर कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर सीएम ने कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का जो वायदा उन्होंने 2017-18 के बजट में किया था, उसे इस शुभ अवसर पर पूरा करने पर उन्हें खुशी है।
दरअसल, राज्य सरकार ने मंगलवार को राज्य के 12 लाख से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों और पेंशनर्स को दीपावली का तोहफा देते हुए 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की है। राज्य कर्मचारियों को अक्टूबर से 7 वें वेतन आयोग के अनुरूप बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। विभिन्न कर्मचारी महासंघ पिछले कई महीनों से आंदोलन करके सरकार पर 7 वां वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का दबाव बना रहे थे।
संशोधित वेतनमानों के आदेश जारी
राज्य सेवाओं के वेतनमानों की समीक्षा करते हुए अनेकों संवर्गों के वेतनमानों तथा पदोन्नति के अवसरों में बढ़ोतरी के साथ-साथ उच्च पद सृजित करने का निर्णय लेते हुए संशोधित वेतनमानों के आदेश जारी कर दिए गए हैं। राज्य सेवाओं में सीधी भर्ती से पे-बैण्ड-2 में 4200 रुपए की ग्रेड-पे के वेतनमान में नियुक्त होने वाले अधिकारियों को इन संशोधनों के परिणाम स्वरूप 4800 रुपए की ग्रेड-पे प्राप्त होगी तथा प्रथम एसीपी के रूप में 5400 रुपए की ग्रेड-पे प्राप्त हो सकेगी।
वेतन आयोग में ये बातें हैं खास
- केंद्र सरकार की तर्ज पर 1 एस पे-बैंड को समाप्त कर पे-बैंड एक स्वीकृत
- मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदनामों में भी परिवर्तन
- ग्रेड-पे 2400 एवं वरिष्ठ लिपिकों की ग्रेड-पे 2800 रुपए होगी
- ग्राम सेवकों को पटवारियों के समान विशेष भत्ता स्वीकृत
- लेखाकार एवं सहायक लेखाधिकारी के पदों का पदनाम परिवर्तित
- कार्यप्रभारित कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर, डाइंग कैडर घोषित
- हैल्पर्स होंगे स्टोर मुंशी के पद पर पदोन्नत
- प्रबोधक की ग्रेड-पे 3600 एवं वरिष्ठ प्रबोधक की ग्रेड-पे 4200 रुपए
- चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सक शिक्षकों को मिलेगा नॉन प्रेक्टिसिंग अलाउंस
- सहायक रेडियोग्राफर्स की ग्रेड-पे 2800 रुपए, रेडियोग्राफर्स तथा वरिष्ठ रेडियोग्राफर्स को पदोन्नति
- लैब टेक्नीशियन्स को 250 रुपए मेस अलाउंस
- आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक के नर्सिंग स्टाफ व एएनएम को विशेज्ञ वेतन स्वीकृत
- एएनएम की ग्रेड-पे अब 2800 रुपए, हैल्थ विजिटर का मेस अलाउंस भी बढ़ा
- विभिन्न अभियांत्रिकी विभागों के अधीनस्थ एवं राज्य सेवा के अधिकारियों की होगी पदोन्नति
ऐसे जान सकते हैं अपनी बढ़ी हुई सैलरी
7 वें वेतन आयोग की वेबसाइट ने इस बार कर्मचारियों के लिए यह जानना और भी आसन कर दिया है कि सैलरी बढ़ जाने के बाद कितना पैसा हाथ में आ रहा है।
ऐसे देखें कितना बढ़ा हुआ मिलेगा पैसा
सबसे पहले अपना वर्तमान (6 CPC) मूल वेतन (वेतन बैंड + ग्रेड वेतन) को दर्ज करें और ग्रेड पे के साथ बैंड वेतन का चयन करें। आपका HRA और ट्रेवलिंग एलाउंस का चयन करें और 7 वीं CPC की सिफारिशों के अनुसार शहर का चयन करे लें। शहर चयन के बाद कैलकुलेट करने वाले बटन को क्लिक करें। सामने आपका बढ़ा हुआ वेतन होगा। इसमें 7 वें CPC का रिवाइज़्ड मूल वेतन, मैट्रिक्स स्तर, सूचकांक स्तर, HRA की संशोधित राशि, ट्रेवलिंग एलाउंस की संशोधित राशि और 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार प्रति माह कुल संशोधित वेतन जान पाएंगे।
... इधर बिजलीकर्मियों को भी मिला बोनस का तोहफा
राजस्थान सरकार ने बिजली कर्मचारियों को भी दिवाली का तोहफा दे दिया है। सरकार ने बोनस देने की घोषणा कर है। प्रमुख शासन सचिव संजय मल्होत्रा ने यह घोषणा की। बिजली कर्मचारी को 9 हजार 957 रुपए का बोनस मिलेगा। बोनस की घोषणा से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कल ही सातवां वेतनमान इसी महीने से लागू करने की घोषणा की थी।
Published on:
18 Oct 2017 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
