24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरा गांधी रसोई: पहली बार जयपुर ग्रामीण के इतने इलाकों मिलेगा 8 रुपए में भरपेट भोजन

जयपुर शहर के बाद अब जयपुर ग्रामीण में भी आमजन को राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी रसोई योजना का लाभ मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
इंदिरा गांधी रसोई: पहली बार जयपुर ग्रामीण के इतने इलाकों मिलेगा 8 रुपए में भरपेट भोजन

इंदिरा गांधी रसोई: पहली बार जयपुर ग्रामीण के इतने इलाकों मिलेगा 8 रुपए में भरपेट भोजन

जयपुर। जयपुर शहर के बाद अब जयपुर ग्रामीण में भी आमजन को राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी रसोई योजना का लाभ मिलेगा। हर जरूरतमंद को महज 8 रुपये में भरपेट शुद्ध, स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 83 नई इंदिरा रसोईयों का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति बैठक में रसोईयों के संचालन हेतु ईओआई में प्राप्त प्रस्तावों में से संस्थाओं एवं एनजीओ का चयन कर लिया गया है।

जिला कलक्टर ने बताया कि कोई भूखा ना सोए। इसी मंशा को साकार करने के लिए नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा अधीनस्थ निकायों के अधीन आने वाले कस्बों में 83 नई इंदिरा रसोई खोले जाने के लिए संचालन संस्था का चयन कर लिया गया है। जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण मोहम्मद अबूबक्र व अन्य मौजूद रहे।