28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Vaccination: दिसंबर में अब तक लगी 96 लाख डोज

Corona Vaccination: - मुख्यमंत्री ने शत-प्रतिशत को कोविड-19 टीका देने के दिए निर्देश - अक्टूबर और नवंबर की तुलना में बढ़ा टीकाकरण

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Dec 25, 2021

96 lakh doses so far in December

96 lakh doses so far in December

Corona Vaccination:

प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस महीने अब तक 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। राज्य के 24 जिलों में एक बार फिर संक्रमण फैल चुका है और 244 एक्टिव केस अभी प्रदेश में हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने टीकाकरण तेज कर शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए हैं। वहीं एक बार फिर कोविड टीकाकरण ने रफतार पकड़ी है। इस महीने अब तक 96 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। जबकि अक्टूबर में 65 लाख और नवंबर में 58 लाख टीके की डोज दी गई थी। इस साल सर्वाधिक डोज अगस्त में एक करोड़ 20 लाख लगाई गई थी और सितंबर में एक करोड़ 12 लाख डोज लाभार्थियों को दी गई। इस साल 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत हुई थी, तब से अब तक 7,85,67276 टीकों की डोज लाभार्थियों को दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में आज भी कोरोना से एक की मौत

इतने लोगों को मिली दोनों डोज
अब तक कुल 45640684 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है। इनमें से 32926592 को दोनों डोज दी जा चुकी है। इनमें 514567 हैल्थ केयर वर्कर्स हैं, 645539 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 से अधिक उम्र के 13970304 और 18 से 44 आयुवर्ग के 17796182 के लाभार्थी शामिल हैं, जिन्हें टीके के दोनों डोज दी जा चुकी है।

अब तक मिली इतनी डोज
इस टीकाकरण अभियान के लिए राज्य को अब तक 8,25,71,075 वैक्सीन की डोज मिली है। इसमें से 7,95,17,355 केंद्र सरकार की ओर से दी गई वैक्सीन की डोज है, जबकि राज्य ने 30,53,720 डोज खरीदी हैं। कुल वैक्सीन में 9716725 को-वैक्सीन, तो 72854350 कोविशील्ड टीके की डोज मिली है।

इनका कहना है
राज्य के पास पर्याप्त डोज हैं। हम टीकाकरण का शत-प्रतिशत टारगेट पूरा करेंगे।
डॉ. रघुराज सिंह, स्टेट नोडल अधिकारी, कोविड-19 टीकाकरण