12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गांवों में बच्चों और युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार का बड़ा अभियान शुरू, सीएम भजनलाल ने की कहीं ये बात

इसका उद्देश्य गांवों में बच्चों और युवाओं को पढ़ाई और रोजगार के अच्छे अवसर देना है।

patirka photo
patirka photo

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने बालोतरा में एक बड़ी योजना की शुरुआत की। यह योजना मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन द्वारा चलाई जाएगी। इसका उद्देश्य गांवों में बच्चों और युवाओं को पढ़ाई और रोजगार के अच्छे अवसर देना है। आने वाले पांच वर्षों में फाउंडेशन इस काम पर 100 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

इस योजना की शुरुआत एक कार्यक्रम में हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम राजस्थान के लाखों बच्चों और परिवारों की जिंदगी बदल सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार की सोच भी यही है कि हर बच्चा पढ़े, हर युवा काम सीखे और आगे बढ़े। सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि ऐसे प्रयासों से पूरे समाज को फायदा होता है। इससे गांवों में रहने वाले लोगों को नई दिशा और सम्मान मिलता है।

फाउंडेशन के अध्यक्ष मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि बालोतरा उनका गृह जिला है और यहां आकर कुछ अच्छा करना उनका सपना था। उन्होंने कहा कि “सीखो, कमाओ और लौटाओ” की सोच से यह पहल शुरू की गई है। इस योजना से अगले पांच वर्षों में बालोतरा और आसपास के गांवों के एक लाख से ज्यादा बच्चों को पढ़ाई में मदद मिलेगी। पांच हजार युवाओं को रोजगार की ट्रेनिंग दी जाएगी और पच्चीस हजार किसानों को खेती में नयी तकनीक सिखाई जाएगी।