28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदान से हुआ बड़ा फैसला, इस गांव में हमेशा के लिए हुई शराब बंदी, महिलाएं झूमकर नाचीं

A Big Decision by Voting in Gaon : लोकतंत्र का बड़ा उदाहरण। कोटपूतली के कांसली व फतेहपुरा कलां में हमेशा के लिए शराब बंदी हो गई है। महिलाओं की मुहिम रंग लाई। शराब बंदी के लिए गांव में मतदान हुआ। 2932 मतदाताओं में से 2919 ने दुकान बंद करने के पक्ष में मतदान किया। महिलाओं ने गीत गाकर व नाच कर खुशी जताई।

2 min read
Google source verification
wine_stop_1.jpg

कोटपूतली के कांसली व फतेहपुरा कलां में हमेशा के लिए शराब बंदी हो गई

Big Example of Democracy : कोटपूतली में ग्राम पंचायत कांसली में शराब ठेकों को बंद करने की मांग को लेकर लोगों की राय जानने के लिए सोमवार को मतदान हुआ। नवगठित कोटपूतली-बहरोड़ जिले में शराब बंदी को लेकर यह पहला मतदान था। मतदान के लिए 3,872 लोगों ने पंजीकरण कराया था। इसमें में 2,932 लोगों ने हिस्सा लिया। शराब की दुकान बंद करने के पक्ष में 2,919 लोगों ने मतदान किया, जो बुराई की रोकथाम को लेकर समाज की जागरूकता को दर्शाता है। इसमें केवल 4 लोगों ने ही दुकान बंद नहीं करने के पक्ष में राय दी। इसके अलावा 9 जनों के मत निरस्त हो गए। शराब दुकानें बंद करने के पक्ष में 99 प्रतिशत से भी अधिक लोगों के मतदान करने से ग्राम पंचायत कांसली के जिले में पहली शराब मुक्त ग्राम पंचायत होने मार्ग प्रशस्त हो गया।



अब कांसली ग्राम पंचायत के गांव कांसली व फतेहपुरा कलां में नए वित्तीय वर्ष में शराब की दुकानों का आवंटन नहीं होगा। ग्रामवासियों ने लोगों के इस निर्णय पर खुशी जताई है। ग्रामीणों की मांग पर जिला कलक्टर ने शराब ठेके बंद कराने के लिए लोगों की राय जानने के लिए मतदान कराने के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें - सीएम भजनलाल की बड़ी घोषणा, 70 हजार पदों पर नई भर्तियां करेगी राजस्थान सरकार



इसके लिए तीन मतदान दलों का गठन किया गया। जिसके तहत सोमवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कांसली में मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें - सीएम भजनलाल शर्मा ने पेश किया अनूठा उदाहरण, जनता का जीता दिल