
CM Bhajan Lal
Rajasthan News: सीएम को जान से मारने की धमकी मिली तब जाकर जेल प्रशासन जागा और जेलों में रेड कंडक्ट की है। बताया जा रहा है कि इस रेड में प्रदेश भर की जेलों से सैंकड़ों की संख्या में मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। अकेले जयपुर सेंट्रल जेल से ही करीब दो सौ फोन मिलने की सूचना है , इसके अलावा बड़ी मात्रा में सिमें भी बरामद हुई है। लेकिन हाई प्रोफाइल केस होने के कारण इस मामले में जेल अधिकारी जानकारी देने से बच रहे हैं। उधर सीएम को धमकी देने के मामले में भी बड़ा अपडेट सामने आया है। तीन नहीं चार बदमाशों ने मिलकर सीएम को धमकी दी थी। इस मामले मंे दो को अरेस्ट किया जा चुका है। जिनका नाम चेतन और मुकेश है।
इस मामले की जांच कर रही लालकोठी थाना पुलिस ने बताया कि जेल प्रहरी संजय की ओर से केस दर्ज कराया गया है। चेतन और मुकेश को अरेस्ट करने के अलावा राकेश और हनुमान विश्नोई को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है और उनके खिलाफ भी नामजद केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि चारों जेल में बंद हैं। दो को रिमांड पर ले लिया गया है और दो अन्य को प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर रिमांड पर लेने की तैयारी है।
उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद जेल में छापे मारे जा रहे हैं। जेल प्रशासन फिलहाल जानकारी देने से बच रहा है। लेकिन प्रदेश की तमाम जेलों.... खासतौर पर सेंट्रल जेलों में छापे चल रहे हैं। सैंकड़ों मोबाइल फोन मिलने की सूचना है। इसके अलावा जयपुर सेंट्रल जेल से ही करीब दो सौ मोबाइल फोन और सिम मिलने की सूचना आ रही है। जयपुर सेेंट्रल जेल परिसर में दो जेलें बनी हैं। एक सेंट्रल जेल और दूसरी जिला जेल.....। दोनो में मिलाकर करीब दो हजार बंदी बंद हैं। इनमें से करीब सौ बंदी हार्डकोर और खूंखार हैं।
Published on:
19 Jan 2024 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
